scorecardresearch
 

अमेरिका के पिटसबर्ग में इसी महीने से दौड़ेगी उबर की ऑटोनोमस एसयूवी कैब

उबर की कैब बिना ड्राइवर के चलेगी. भारत में नहीं बल्कि अमेरिका के शहर पिटसबर्ग में कंपनी इस महीने के आखिर से 100 एसयूवी ऑटोनोमस कैब को सड़कों पर उतारेगी.

Advertisement
X
Uber Autonomous Car
Uber Autonomous Car

अमेरिकी ऑनलाइन ट्रांस्पोर्टेशन कंपनी उबर इस महीने के आखिर में सेल्फ ड्राइविंग फ्लीट सर्विस की शुरुआत करेगी. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के को फाउंडर ट्रैविस कैलेनिक ने अगले महीन पिटसबर्ग से इसकी शुरुआत करने की बात कही है. इसके लिए उन्होंने दर्जनों ऑटोनोमस व्हीकल के जानकारों को बहाल भी किया है.

राइड शेयरिंग कंपनी उबर इस महीने के आखिर से पिटसबर्ग और पेंसल्वेनिया में ड्राइवरलेस कैब सर्विस की शुरुआत कर देगी. इसके लिए कंपनी ने वॉल्वो के साथ करार किया है. हालांकि शुरुआत में ऑटोनोमस कारों में ड्राइवर होंगे जो कार की मूवमेंट पर नजर बनाए रखेंगे.

गौरतलब है कि कंपनी ने दो साल पहले ऐसी कैब्स डेवलप करने का ऐलान किया था. अब उबर वॉल्वो की 100 एसयूवी को अमेरिकी शहर में ड्राइवरलेस कैब के तौर पर लाएगी.

Advertisement

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस महीने के आखिर में इसकी शुरुआत होगी और सबसे पहले इसे पिटसबर्ग डाउनटाउन में चलाया जाएगा. इसे भी एप के जरिए ही बुक कराया जा सकेगा. कुछ दिनों के लिए यह राइड फ्री होगी और बाद में इसके लिए पैसे लिए जाएंगे.

कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, वॉल्वो ने ड्राइवरलेस सेंसर लगी हुई कुछ एसयूवी भेजी हैं जिसे कंपनी शुरुआती ट्रायल के तौर पर यूज करेगी.

वॉल्वो ने भी उबर के साथ पार्टनर्शिप के बारे में बताते हुए कहा है कि दोनों कंपनियां इसके लिए मिल कर काम कर रही हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट से एक बात और सामने आई है और वह ये है कि आने वॉल्वो किसी ऑटोनोमस कैब सर्विस के लिए किसी दूसरी कंपनी के साथ भी करार कर सकता है.

Advertisement
Advertisement