scorecardresearch
 

2019 मारुति सुजुकी Ignis हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 4.79 लाख

Maruti Suzuki India launches 2019 Ignis ऑटो मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई Ignis को लॉन्च कर दिया है. जानें क्या कुछ है नया.

Advertisement
X
2019 Ignis
2019 Ignis

भारत की दिग्गद ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने देश में अपनी नई 2019 Ignis को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. नई कार सेफ्टी फीचर्स जैसे रिवर्स पार्किंग असिस्ट सिस्टम, को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराई गई है. ये फीचर्स सारे वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर उपलब्ध रहेंगे.  

सारे वेरिएंट्स की कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली):

-- Sigma (मैनुअल) - 4.79 लाख रुपये

-- Delta (मैनुअल) - 5.40 लाख रुपये

-- Zeta (मैनुअल) - 5.82 लाख रुपये

-- Alpha (मैनुअल) - 6.67 लाख रुपये

-- Delta (ऑटोमैटिक) - 5.87 लाख रुपये

-- Zeta (ऑटोमैटिक) - 6.29 लाख रुपये

-- Alpha (ऑटोमैटिक) - 7.14 लाख रुपये

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपडेटेड Ignis के Zeta और Alpha वेरिएंट्स में रूफ रेल्स को भी जोड़ा है.

Advertisement

2019 Ignis इन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी-

- नेक्सा ब्लू

- ग्लेस्टेनिंग ग्रे

- सिल्की सिव्वर

- पर्ल आर्कटिक वाइट

- टिन्सल ब्लू

- अपटाउन रेड

- डुअल टोन- टिन्सल ब्लू विद पर्ल आर्कटिक वाइट

- डुअल टोन- टिन्सल ब्लू विद मिडनाइट ब्लैक

- डुअल टोन- अपटाउन रेड विद मिडनाइट ब्लैक

2017 में लॉन्च हुई Ignis मारुति सुजुकी के TECT (टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती है, ताकि इसे बेहतर स्टेबिलिटी और सेफ्टी दी जा सके. इस हैचबैक के सारे वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ISOFIX-चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट सिस्टम और फोर्स लिमिटर्स के साथ सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स पहले से ही मौजूद हैं.

मैकेनिकल तौर पर बात करें तो 2019 Ignis में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस हैचबैक में फोर-सिलिंडर, 1.2-लीटर VVT पेट्रोल इंजन मौजूद है. ये इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांमिशन का भी ऑप्शन मिलता है. कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार 20.89 kmpl का माइलेज देती है. पहले इसमें डीजल मोटर का भी ऑप्शन मिलता था, लेकिन कम डिमांड के चलते जून 2018 में इसे बंद कर दिया गया.  

Advertisement
Advertisement