कोरोना संकट काल में लॉकडाउन की वजह से लंबे समय तक ऑटो इंडस्ट्री बंद थी. इसका नतीजा ये हुआ कि कंपनियों का प्रोडक्शन और सेल्स ठप पड़ गया.अप्रैल के महीने में अधिकतर ऑटो कंपनियों की एक भी कार नहीं बिक्री. हालांकि, मई में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद ऑटो कंपनियां एक बार फिर ट्रैक पर लौटने की कोशिश कर रही हैं.
यही वजह है कि ऑटो कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स लॉन्च किए हैं. इसी के तहत महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी ग्राहकों के लिए लोन से लेकर ईएमआई तक पर कई तरह की छूट दी है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Now own your dream Mahindra SUV and pay in 2021! For more information contact your nearest dealership! #StartSafe #StartEasy pic.twitter.com/lrtfS912Cz
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) May 19, 2020
दरअसल, महिंद्रा ने नई फाइनेंस स्कीम्स पेश की है. इस स्कीम के तहत आप आज महिंद्रा की कार खरीदकर उसकी ईएमआई अगले साल यानी 20121 से दे सकते हैं. इसी तरह एक अन्य स्कीम में महिंद्रा ने ग्राहकों को 90 दिन की मोहलत दी है. मतलब ये कि अगर आप आज महिंद्रा की कार खरीदता है, तो उसकी ईएमआई 90 दिन बाद शुरू होगी. इसी तरह, महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को शर्तों के साथ ये भी सुविधा दी है कि आप ईएमआई की किस्त को आधी कर सकते हैं.
महिलाओं के लिए ब्याज दर पर डिस्काउंट
यही नहीं, महिंद्रा की कार को आप बिना डाउनपेमेंट के भी घर ले जा सकते हैं. महिंद्रा ने महिलाओं के लिए ब्याज दर पर 10 बेसिक प्वाइंट डिस्काउंट का भी ऐलान किया है. एक अन्य ऑफर में महिंद्रा ने कार खरीदने वाला ग्राहकों को 8 साल तक के लिए लोन लेने की छूट दी है. इससे अपनी मंथली ईएमआई कम रखने में मदद मिलेगी. यहां बता दें कि महिंद्रा की कार और ग्राहकों के हिसाब से ऑफर्स मिलेंगे. ऐसे में कार की खरीदारी से पहले मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जान लेना सही रहेगा.