दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ने कहा है कि कई वजहों से वे वर्कप्लेस यानी ऑफिस से काम को बेहतर मानते हैं. पिछले महीने आनंद महिंद्रा ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया था कि वे कई बार शर्ट के नीचे लुंगी पहनकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में शामिल होते हैं.
वर्कप्लेस पर काम को ज्यादा अहमियत
ऑटो कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को कई ट्वीट किए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वास्तव में वर्कप्लेस यानी ऑफिस में ही काम करना बेहतर है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
क्या कहा आनंद महिंद्रा ने
उन्होंने लिखा, 'कोरोना वायरस के बाद की दुनिया में वर्क फ्रॉम होम ज्यादा हो सकता है, लेकिन परंपरागत वर्कप्लेस पर काम हमेशा प्रभावी बना रहेगा.'
गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा ट्विटर पर बहुत एक्टिव रहते हैं. उन्होंने लगातार कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि वर्कप्लेस में आपको अपनी कीमत पता चलती है और यह प्रेरणा का स्रोत होता है. वर्कप्लेस आत्म-मूल्य का बोध तो कराता ही है वहां आपको घरेलू तनाव और झंझटों से छुटकारा मिलता है, खासकर औरतों के लिए. अक्सर हम देखते हैं कि विकासशील देशों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटेशन संगठित वर्कप्लेस पर ज्यादा सक्षम तरीके से लागू किया जाता है.I believe there’ll indeed be more Working From Home post-the-pandemic, but the tradition of the workplace will remain predominant. Those who predict large-scale WFH are looking through affluent country lenses. (1/3) https://t.co/xxYpcGApGu
— anand mahindra (@anandmahindra) May 5, 2020
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
ट्वीट कर खुद दी थी जानकारी
आनंद महिंद्रा ने हाल में ट्वीट कर यह बताया था कि किस तरह से ऑफिसियल वीडियो कॉल के दौरान उन्होंने शर्ट के नीचे लुंगी पहन रखी थी. उन्होंने ट्विवटर पर लिखा, 'मैं यह स्वीकारोक्ति करना चाहता हूं कि कई बार घर से वीडियो कॉल के दौरान मैं शर्ट के साथ लुंगी पहना रहता है. इसलिए मैं मीटिंग में खड़े होने से बचता हूं.' उन्होंने परिहास के अंदाज में कहा कि मुझे लगता है कि इस ट्वीट के बाद मेरे सहकर्मी मीटिंग में मुझे खड़े होने के लिए कहेंगे.
On a lighter note, this is from my #whatsappwonderbox. And I have a confession to make:On some Video Calls from home, I DID wear a lungi under my shirt. Didn’t have to stand up at any point during the meetings, but I suspect my colleagues may ask me to do so after this tweet! pic.twitter.com/e1IElefNaa
— anand mahindra (@anandmahindra) April 5, 2020
गौरतलब है कि वर्क फ्रॉम होम की वजह से अब जूम या अन्य ऐप के द्वारा अक्सर वीडियो मीटिंग करनी पड़ती है. ऐसी मीटिंग में ज्यादातर लोग आरामदायक कपड़ों में बैठे रहते हैं और ज्यादा फॉर्मल नहीं होते, क्योंकि स्क्रीन पर शरीर का उपरी हिस्सा ही दिखता है.