scorecardresearch
 

वर्कप्लेस से काम का आनंद महिंद्रा ने किया समर्थन, लुंगी पहनकर शामिल हुए थे वीडियो मीटिंग में

ऑटो कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस बात पर जोर दिया कि वास्तव में वर्कप्लेस यानी ऑफिस में ही काम करना बेहतर है. आनंद महिंद्रा ने कहा है कि कई वजहों से वे वर्कप्लेस यानी ऑफिस से काम को बेहतर मानते हैं.आनंद महिंद्रा ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया था कि वर्क फ्रॉम होम में वे कई बार शर्ट के नीचे लुंगी पहनकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में शामिल होते हैं.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा ने वर्कप्लेस से काम को बताया बेहतर
आनंद महिंद्रा ने वर्कप्लेस से काम को बताया बेहतर

  • कारोबारी आनंद महिंद्रा ने ऑफिस से काम को बताया बेहतर
  • उन्होंने इसे वर्क फ्रॉम होम के मुकाबले प्रभावी बताया है
  • वह कई बार लुंगी पहनकर ही वीडियो मीटिंग में शामिल हो जाते हैं

दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ने कहा है कि कई वजहों से वे वर्कप्लेस यानी ऑफिस से काम को बेहतर मानते हैं. पिछले महीने आनंद महिंद्रा ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया था कि वे कई बार शर्ट के नीचे लुंगी पहनकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में शामिल होते हैं.

वर्कप्लेस पर काम को ज्यादा अहमियत

ऑटो कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को कई ट्वीट किए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वास्तव में वर्कप्लेस यानी ऑफिस में ही काम करना बेहतर है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्या कहा आनंद महिंद्रा ने

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'कोरोना वायरस के बाद की दुनिया में वर्क फ्रॉम होम ज्यादा हो सकता है, लेकिन परंपरागत वर्कप्लेस पर काम हमेशा प्रभावी बना रहेगा.'

गौरतलब है कि आनंद महिंद्रा ट्विटर पर बहुत एक्टिव रहते हैं. उन्होंने लगातार कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि वर्कप्लेस में आपको अपनी कीमत पता चलती है और यह प्रेरणा का स्रोत होता है. वर्कप्लेस आत्म-मूल्य का बोध तो कराता ही है वहां आपको घरेलू तनाव और झंझटों से छुटकारा मिलता है, खासकर औरतों के लिए. अक्सर हम देखते हैं कि विकासशील देशों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटेशन संगठित वर्कप्लेस पर ज्यादा सक्षम तरीके से लागू किया जाता है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

ट्वीट कर खुद दी थी जानकारी

आनंद महिंद्रा ने हाल में ट्वीट कर यह बताया था कि किस तरह से ऑफिसियल वीडियो कॉल के दौरान उन्होंने शर्ट के नीचे लुंगी पहन रखी थी. उन्होंने ​ट्विवटर पर लिखा, 'मैं यह स्वीकारोक्ति करना चाहता हूं कि कई बार घर से वीडियो कॉल के दौरान मैं शर्ट के साथ लुंगी पहना रहता है. इसलिए मैं मीटिंग में खड़े होने से बचता हूं.' उन्होंने परिहास के अंदाज में कहा कि मुझे लगता है कि इस ट्वीट के बाद मेरे सहकर्मी मीटिंग में मुझे खड़े होने के लिए कहेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि वर्क फ्रॉम होम की वजह से अब जूम या अन्य ऐप के द्वारा अक्सर वीडियो मीटिंग करनी पड़ती है. ऐसी मीटिंग में ज्यादातर लोग आरामदायक कपड़ों में बैठे रहते हैं और ज्यादा फॉर्मल नहीं होते, क्योंकि स्क्रीन पर शरीर का उपरी हिस्सा ही दिखता है.

Advertisement
Advertisement