इस दिवाली पर स्वदेशी कंपनी महिंद्रा अपनी नई बाइक Mojo 300 लॉन्च कर सकती
है. महिंद्रा की इस दमदार बाइक का कॉन्सेप्ट दिल्ली ऑटो एक्सपो 2012 के
दौरान पेश किया गया था. हालांकि 2012 के बाद से इसके लॉन्च होने की अफवाहें लगातार चलती रहीं. लेकिन करीब चार साल बाद अब महिंद्रा ने इसे बाजार में लॉन्च करने का फैसला किया है. इस बाइक की प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
हालांकि मोटरबीम द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में यह बाइक ऑटो एक्सपो में पेश किए गए कॉन्सेप्ट से काफी अलग दिख रही है. उम्मीद की जा रही है कि दीपावाली तक या इससे पहले यह बाइक बाजार में उपलब्ध होगी.
इस बाइक में दो हैडलैंप्स हैं, जिन पर डेटाइम रनिंग लाइट्स भी लगाई गई हैं. इस बाइक की खासियत इसका फोर्क है जो आम बाइक से बिल्कुल अलग है. इस बाइक का फोर्क उल्टा लगा है, तो इसका स्पीडोमीटर डिजिटल है और टेकोमीटर एनालॉग है
इस बाइक में 296cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर का इंजन लगा है जो लिक्विड कूल्ड है. इस बाइक में आपको 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा. बहरहाल कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.