scorecardresearch
 

Kia Seltos SUV का वर्ल्ड प्रीमियर आज, टेक-सेवी बायर्स के लिए खास

Kia मोटर्स आज भारत में अपनी नई SUV Seltos को पेश करने जा रही है. यहां जानें इस कार में क्या कुछ होगा खास.

Advertisement
X
Kia Seltos Teaser
Kia Seltos Teaser

Kia की भारत में पहली कार Seltos आज पेश होने जा रही है. ये इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर भी है. लॉन्च के वक्त ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शन में उपलब्ध होगी. पहले इसे SP2i कॉन्सेप्ट नाम से जाना जा रहा था. बाद में कंपनी ने अपनी इस अपकमिंग फीचर-लोडेड SUV का नाम Selto रखा.

साउथ कोरियन ऑटोमोटिव दिग्गज की भारत में ये पहली कार होगी और आज इसे गुरुग्राम में पेश किया जाएगा. पेश किए जाने से पहले कंपनी ने अपकमिंग SUV के लिए कई वीडियो टीजर भी किए हैं. साथ ही कुछ समय पहले इसका स्केच भी जारी किया गया था. कई बार इस कार की तस्वीरें भी लीक हुईं थी. इस SUV को भारत में साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने दावा किया है कि ये कार न्यू एज और टेक-सेवी बायर्स के लिए है.

Advertisement

यहां से देखें LIVE इवेंट:http: //www.kia-motors.in/web/html/main/Main.jsp

नई Kia Seltos को कुछ समय पहले टीवी ऐड की शूटिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया था. साथ दी कुछ दिनों पहले ही इसका ऑफिशियल टीजर भी जारी किया गया था. इस टीजर में कार के हिस्से नजर आ रहे थे. इसमें हेडलैम्प, ग्रिल, रियर डोर हैंडल और टेल लैम्प शामिल हैं. जारी किए गए टीजर में स्लिक हेडलैम्प्स को ग्रिल के दोनों तरफ देखा जा सकता है. कंपनी ने DRLs को हेडलैम्प असेंबली में इंटीग्रेट किया है. वहीं इंडिकेटर्स को मेन हेडलैम्प क्लस्टर के नीचे जगह दी है.

जैसा कि हमने ऊपर बताया था कि इस कार की कुछ तस्वीरें भी लीक हुईं थी. अगर लीक तस्वीरों की माने तो इसमें हाई-एंड Bose स्पीकर्स मिलेंगे. केबिन में ऑल-ब्लैक थीम देखने को मिलेगा. इस कार के रियर में AC वेंट्स भी मिलेगा. कार के इंडियन वेरिएंट के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. ये इंजन BS-VI कॉम्पलिएंट हो सकते हैं. इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी दिया जा सकता है.

भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Hyundai Creta, Nissan Kicks, Renault Captur और Tata Harrier से रहेगा.

Advertisement
Advertisement