scorecardresearch
 

होंडा कार के 3 मॉडल में दिक्कत, वापस मंगाई 2,338 कारें

जापानी कार कंपनी होंडा की भारतीय इकाई होंडा कार्स इंडिया ने अपनी तीन कारों में कुछ खराबी पाई है और उसके कुल 2,338 को वापस मंगाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

जापानी कार कंपनी होंडा की भारतीय इकाई होंडा कार्स इंडिया ने अपनी तीन कारों में कुछ खराबी पाई है और उसके कुल 2,338 को वापस मंगाने का फैसला किया है.

इन कारों में ब्रियो, अमेज और होंडा सीआवी शामिल हैं. कंपनी इन कारों को इसलिए वापस मंगा रही है क्योंकि इनके एक तरफ के एयरबैग में दिक्कतें हैं. कंपनी बाकी देशों में भी कुल 70,000 कारों को वापस मंगा रही है. इन कारों में 1,040 ब्रियो, 1325 अमेज और 64 होंडा सीआरवी एसयूवी हैं.

इन कारों का निर्माण 2011 की सितंबर से लेकर जुलाई 2014 तक हुआ है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि होंडा अपने ग्राहकों को जल्द ही इस बारे में सूचित करेगी. कंपनी ड्राइवर एयरबैग इन्फ्लेटर मुफ्त में बदलेगी. इतना ही नहीं वह उनसे लेबर कॉस्ट भी नहीं लेगी. इसके पहले कई कंपनियों ने भी अपनी कारों के एयरबैग बदले हैं.

Advertisement
Advertisement