बढ़ती जनसंख्या यानी ट्रैफिक जाम की समस्या चीन से ज्यादा किसी दूसरे देश की आबादी भी नहीं है. ऐसे में चीन ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला है. इसके तहत एक एलिवेटेड बस है जो रोड के ऊपर चलेगी और इसके नीचे से दूसरी गाड़ियां पार हो सकेगीं.
ट्रांजिट एलिवेटेड बस (TEB) या लैंड एयरबस के नाम से बनाया गया इस व्हीकल का चक्का रोड के दोनों तरफ होगा. यह किसी भी रोड पर चलाई जा सकेगी. पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर इसके कॉन्सेप्ट का वीडियो वायरल होता रहा है.

यह बस 25 फुट चौड़ी और 75 फुट लंबी है और इसके नीचे 7 फुट की जगह होगी जहां से दूसरी गाड़ियां पार हो सकेंगी.

यह बस इलेक्ट्रिक से चलेगी और इसमें 300 पैसेंजर्स बैठ सकेंगे. इसकी मैक्सिमम स्पीड 64 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इसी हफ्ते इस बस का पहला टेस्ट ड्राइव हुआ है.

हालांकि कायदे से इसकी शुरुआत होने में काफी समय है. ट्रायल रन के दौरान इसे 300 मीटर कंट्रोल्ड ट्रैक पर चलाया गया है जो कमोबेश सफल नजर आया.
Futuristic "straddling bus" TEB conducts 1st road test in N #China's Hebei on simulated traffic conditions #XinhuaTV pic.twitter.com/xY929JAAJo
— China Xinhua News (@XHNews) August 3, 2016