scorecardresearch
 

चीन में चलेगी एक ऐसी बस जिसके नीचे से पार हो सकेंगे दूसरी गाड़ियां

चीन में एक अनोखी एलिवेटेड बस का ट्रायल रन हुआ जो रोड पर चलेगी लेकिन इसके नीचे से आराम से गाड़ियां चलेंगी.

Advertisement
X
एलिवेटेड बस
एलिवेटेड बस

बढ़ती जनसंख्या यानी ट्रैफिक जाम की समस्या चीन से ज्यादा किसी दूसरे देश की आबादी भी नहीं है. ऐसे में चीन ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक नायाब तरीका खोज निकाला है. इसके तहत एक एलिवेटेड बस है जो रोड के ऊपर चलेगी और इसके नीचे से दूसरी गाड़ियां पार हो सकेगीं.

ट्रांजिट एलिवेटेड बस (TEB) या लैंड एयरबस के नाम से बनाया गया इस व्हीकल का चक्का रोड के दोनों तरफ होगा. यह किसी भी रोड पर चलाई जा सकेगी. पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर इसके कॉन्सेप्ट का वीडियो वायरल होता रहा है. 

यह बस 25 फुट चौड़ी और 75 फुट लंबी है और इसके नीचे 7 फुट की जगह होगी जहां से दूसरी गाड़ियां पार हो सकेंगी.

यह बस इलेक्ट्रिक से चलेगी और इसमें 300 पैसेंजर्स बैठ सकेंगे. इसकी मैक्सिमम स्पीड 64 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इसी हफ्ते इस बस का पहला टेस्ट ड्राइव हुआ है.

Advertisement

हालांकि कायदे से इसकी शुरुआत होने में काफी समय है. ट्रायल रन के दौरान इसे 300 मीटर कंट्रोल्ड ट्रैक पर चलाया गया है जो कमोबेश सफल नजर आया.

Advertisement
Advertisement