जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक्स-3 का एडवांस मॉडल पेश किया. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 49.9 लाख रुपये है.
बीएमडब्ल्यू एक्स-3 सिर्फ डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है और इसका प्रोडक्शन कंपनी के चेन्नई प्लांट में किया जा रहा है. कंपनी ने पूरे देश में आज से इसकी बिक्री शुरू कर दी है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष (भारत) फिलिप वॉन साहर ने कहा, 'देश में अपनी स्थिति मजूबत बनाने के लिए हम लग्जरी खंड में अपनी कारों का आक्रामक विस्तार करेंगे.'
कंपनी ने बताया कि नई एक्स-3 44.9 लाख रुपये और 49.9 लाख रुपये (दिल्ली शोरूम कीमत) के दो संस्करण में उपलब्ध होगी. इसमें क्रूज कंट्रोल वाली आठ स्पीड की स्वचालित ट्रांसमिशन प्रणाली जैसी अनेक खूबिया शामिल हैं. गौरतलब है कि कंपनी ने सबसे पहले 2003 में एक्स-3 मॉडल पेश किया था.
इसके बाद कंपनी ने 2011 में इसका एडवांस्ड वर्जन पेश किया, जबकि कंपनी ने आज इसका थर्ड जेनरेशन वेरिएंट पेश किया. उन्होंने बताया कि कंपनी 2014 के दौरान एम-3 सेडान, एम-4 कूपे और एम-5 सेडान कार पेश करेगी.