अमेरिकी प्रशासन ने करीब 3 करोड़ वाहनों में Takata कंपनी के एयरबैग इंफ्लेटर की जांच (US Airbag Recall) शुरू की है. कुछ एयरबैग इंफ्लेटर में ऐसी खामी की शिकायत की गई हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक हैं. जिन वाहनों की जांच होगी उनमें, फोर्ड, टेस्ला से लेकर टाटा (जगुआर ऐंड लैंड रोवर) तक करीब दो दर्जन कंपनियों के वाहन शामिल हैं. इन 3 करोड़ एयरबैग सिस्टम को रीकॉल किया जा सकता है यानी जांच के लिए वापस मंगाया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.