भारत में लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने अपना पहला शोरूम मुंबई के बीकेसी में खोला है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस शोरूम का उद्घाटन किया. इसी के साथ टेस्ला ने अपनी नई मॉडल वाई इलेक्ट्रिक कार भी लॉन्च की है. यह कार सीमित संख्या में ही आयात की जाएगी और इसकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में नहीं होगी. मॉडल वाई कार में ऑटोमेटिक स्टीयरिंग व्हील और टचस्क्रीन जैसी सुविधाएं हैं.