scorecardresearch
 

Volkswagen Tiguan R-Line: 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग... 9 एयरबैग! फॉक्सवैगन ने लॉन्च की धांसू एसयूवी 'टिगुआन आर-लाइन'

Volkswagen Tiguan R-Line को कंपनी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत ला रही है. यही कारण है कि इसकी कीमत कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरी कारों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. इस एसयूवी को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है.

Advertisement
X
Volkswagen Tiguan R-Line Flagship SUV Launched in India
Volkswagen Tiguan R-Line Flagship SUV Launched in India

Volkswagen Tiguan R-Line Launched: जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारत में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा विस्तार देने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट के लिए अपनी दो नई कारों को पेश करने का ऐलान किया था. अब आज कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मॉडल 'Tiguan R-Line' को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 48.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. तो आइये देखें इस एसयूवी में क्या है ख़ास-

Advertisement

फॉक्सवैगन अपनी इस एसयूवी को पूरी तरह से निर्मित यानी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत ला रही है. यही कारण है कि ये एसयूवी भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन की दूसरी कारों की तुलना में ज्यादा महंगी है. फॉक्सवैगन इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता का कहना है कि, "आज ऑल-न्यू टिगुआन आर-लाइन के लॉन्च के साथ, हम भारत में फॉक्सवैगन के लिए एक रोमांचक फेज़ में प्रवेश कर रहे हैं. ये एसयूवी बोल्ड और डायनामिक होने के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी और फीचर्स से लैस है." बता दें कि, इससे पहले आशीष ने कहा था कि, "इस एसयूवी को पेश करने के पीछे का उद्देश्य वॉल्यूम पर बहुत अधिक ध्यान दिए बिना फॉक्सवैगन की ब्रांड छवि को बेहतर करना है."

Volkswagen Tiguan R-Line

कैसी है Volkswagen Tiguan R-Line:

अपडेटेड MQB ‘ईवो’ प्लैटफ़ॉर्म पर बेस्ड, नई टिगुआन साइज में काफी हद तक पिछले मॉडल जैसी ही है. हालांकि इसकी लंबाई तकरीबन 30 मिमी और उंचाई को 4 मिमी तक बढ़ाया गया है. इसके अलावा इसमें 2,680 मिमी का ही व्हीलबेस मिलता है. टिगुआन के फ्रंट में अब ‘आईक्यू लाइट एचडी’ मैट्रिक्स हेडलाइट्स दिए गए हैं, जिन्हें बड़ी टॉरेग एसयूवी में इस्तेमाल के लिए डेवलप किया गया था. ये हेडलाइट रोशनी के लिए 38,400 मल्टी-पिक्सल एलईडी का इस्तेमाल करता है. कंपनी का कहना है कि नई टिगुआन ज़्यादा एयरोडायनामिक भी है.

पावर और परफॉर्मेंस:

Advertisement

इस एसयूवी में कंपनी ने 2.0-लीटर TSI EVO पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. जिसे 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ये इंजन 204 पीएस की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा 4 मोशन ऑल-व्हील ड्राइव कैपेसिटी और डायनेमिक चेसिस कंट्रोल (DCC प्रो) हर तरह के रोड कंडिशन में बेहतर परफॉर्म करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.

Volkswagen Tiguan R-Line


केबिन है शानदार:

नई Tiguan के केबिन की बात करें तो इसमें नए डिज़ाइन का डिजिटल कॉकपिट दिया गया है. जिसमें 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स डिस्प्ले को 15.1-इंच फ्रीस्टैंडिंग सेंट्रल टचस्क्रीन के साथ जोड़ा गया है. नई टिगुआन में एडॉप्टिव सस्पेंशन सिस्टम के लिए डायनामिक चेसिस कंट्रोल प्रो का भी ऑप्शन देता है. यह ट्विन-वाल्व वेरिएबल डैम्पर्स को व्हीकल डायनेमिक्स मैनेजर (VDM) सिस्टम के साथ जोड़ता है. VDM, जो इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और डैम्पर्स के लेटरल डायनामिक्स को कंट्रोल करता है.

इसके केबिन में 38.1 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंटीग्रेटेड TFT एलसीडी डिस्प्ले के साथ नए मल्टी-फंक्शन ड्राइविंग प्रोफाइल और 26.04 सेमी डिजिटल कॉकपिट को बेहतर बनाते हैं. इसमें मसाज फंक्शन वाली "एर्गो एक्टिव" सीट दिए गए हैं जो एडजस्टेबल लम्बर सपोर्ट से फीचर से लैस हैं. इसके अलावा एयर-केयर क्लाइमेट्रॉनिक (3-ज़ोन एयर-कंडीशनिंग), पार्क डिस्टेंस कंट्रोल के साथ पार्क असिस्ट प्लस और दो स्मार्ट फोन के लिए इंडक्टिव चार्जिंग जैसी सुविधा मिलती है.

Advertisement

SUVW के अंदरूनी हिस्से को फ्रंट स्पोर्ट कम्फर्ट सीटों पर ‘R’ इंसर्ट से सजाया गया है, जबकि डैशबोर्ड पर ए ‘R’ लोगो भी मिलता है. इसके अलावा एम्बिएंट लाइटिंग (30 रंग), पैनोरमिक सनरूफ, डोर हैंडल रिसेस, ब्रश स्टेनलेस स्टील में पैडल और वेलकम लाइट के साथ सराउंड लाइटिंग से लैस ये एसयूवी काफी खूबसूरत दिखती है.

Volkswagen Tiguan R-Line


मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स:

नई टिगुआन आर-लाइन 21 लेवल-2 ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स मिलते हैं. ये एसयूवी 9-एयरबैग के साथ आती है जो सेग्मेंट में पहली बार दिया जा रहा है. इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और बहुत कुछ इसे सेफेस्ट एसयूवी बनाते हैं.  यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में इस एसयूवी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है.

बुकिंग और डिलीवरी:

कंपनी ने Tiguan R-Line की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी. जिसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इस एसयूवी की डिलीवरी आगामी 23 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी. बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे मॉडलों से है. 
 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement