scorecardresearch
 

TVS Jupiter 125 : शानदार माइलेज...स्मार्ट फीचर्स! लॉन्च हुआ नया जुपिटर, कीमत है इतनी

TVS Jupiter 125 DT SXC वेरिएंट में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो इसे अन्य वेरिएंट्स से अलग करता है. इस नए मॉडल के लॉन्च के साथ ही जुपिटर लाइनअप में कुल चार वेरिएंट्स हो गए हैं. टीवीएस का दावा है कि इसका माइलेज भी 15% ज्यादा हो गया है.

Advertisement
X
TVS Jupiter 125 DT SXC Scooter
TVS Jupiter 125 DT SXC Scooter

TVS Jupiter 125 DT SXC Scooter: टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिविटी दिखाई थी. कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक के बाद एक कई टीजर्स को जारी किया था. जिसमें जुपिटर 125 का नया वर्जन दिखाया गया. खैर टीजर्स का ये सिलसिला अब जुपिटर 125 के नए वेरिएंट 'DT SXC' के लॉन्च के साथ खत्म हो गया है. कंपनी ने बाजार में अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर 'TVS Jupiter 125' के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट में कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 88,942 रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

Jupiter 125 DT SXC में क्या है ख़ास:

हालांकि लुक और डिज़ाइन के मामले में ये स्कूटर ज़्यादातर अन्य वेरिएंट्स के ही जैसा है. लेकिन कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड्स दिए गए हैं जो इसे बाकियों से अलग करते हैं. इसमें दो नए डुअल-टोन कलर का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे कलर शामिल है. इसके साथ ही, कंपनी ने फ्लैट सिंगल-पीस सीट के ही टोन के साथ डुअल-टोन इनर पैनल भी जोड़े हैं. करीब से देखने पर, इसमें 3D एम्बलम और बॉडी-कलर ग्रैब रेल भी दिखाई देता है.

Jupiter 125 DT SXC

इस नए वेरिएंट की कीमत मिड-स्पेक डिस्क वेरिएंट से 3,500 रुपये ज़्यादा है और इसमें नए फ़ीचर शामिल हैं. इसमें कलर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की भी सुविधा मिलती है. इस नए वेरिएंट के लॉन्च के साथ ही जुपिटर अब कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 80,740 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट स्मार्ट कनेक्ट के लिए 92,001 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

Advertisement

TVS Jupiter 125 के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट  कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Drum - Alloy 80,740 रुपये
Disc 85,442 रुपये
DT SXC 88,942 रुपये
SmartXonnect 92,001 रुपये

पावर और परफॉर्मेंस:

टीवीएस जुपिटर 125 में कंपनी ने 124.8 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है. जो 8 एचपी की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को कॉन्टिन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि इसके इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि इसका पिक-अप पहले से और भी बेहतर हो गया है, साथ ही इसका माइलेज भी 15% बढ़ा है. हालांकि कंपनी ने कोई माइलेज फिगर शेयर नहीं किया है.

Jupiter 125 DT SXC

मिलते हैं ये फीचर्स:

  • LED हेडलैंप
  • सेग्मेंट की सबसे लंबी सीट
  • स्मार्ट डिजिटल कंसोल
  • कॉल और SMS अलर्ट
  • रियल टाइम एवरेज माइलेज इंडिकेटर
  • लो-फ्यूल वार्निंग लैंप
  • फ्रंट फ्यूल फीलिंग सेटअप
  • 33 लीटर अंडरसीट स्टोरेज
  • 2 लीटर फ्रंट ग्लॉव बॉक्स

Jupiter के हार्डवेयर्स: 

हार्डवेयर्स की बात करें तो इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते हैं. इसका वजन 108 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिमी है. नए जुपिटर में कंपनी ने आगे और पीछे बड़े टायर दिए हैं. 33 लीटर अंडरसीट स्टोरेज और फ्रंट में 2 लीटर अतिरिक्त स्टोरेज भी दिया गया है.  जुपिटर 125 का मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125, हीरो डेस्टिनी 125, होंडा एक्टिवा 125 और यामाहा फैसिनो जैसे मॉडलो से है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement