scorecardresearch
 

Electric Punch की तैयारी में Tata, आ रही है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी! कीमत हो सकती है इतनी

Tata Punch Electric: टाटा मोटर्स की ये पांचवी इलेक्ट्रिक वाहन होगी, संभव है कि इसे दो बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा जाए. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये नई Punch EV सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है.

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर: Tata Punch EV
प्रतिकात्मक तस्वीर: Tata Punch EV

Tata Motors इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में एक और नए मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रहा है. खबर है कि कंपनी अपनी मशहूर माइक्रो एसयूवी Tata Punch के नए इलेक्ट्रिक वर्जन को उतारने जा रही है. हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी नई Tiago EV को लॉन्च किया था. टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में टिगोर ईवी, टिएगो ईवी, नेक्सॉन ईवी प्राइम और नेक्सॉक ईवी मैक्स पहले से ही मौजूद हैं. अब ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पांचवी इलेक्ट्रिक वाहन होगी. जानकारों का मानना है कि बाजार में आने के बाद ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) हो सकती है. 

टाटा मोटर्स ने 18 अक्टूबर 2021 को Tata Punch को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. बाजार में आने के बाद से ही ये माइक्रो एसयूवी काफी मशहूर हुई है और ग्राहक तेजी से इसे खरीद भी रहे हैं. कंपनी ने बीते अग्स्त महीने में इसके 1 लाखवें यूनिट को भी रोलआउट किया था. महज 10 महीनों के भीतर इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाली ये पहली एसयूवी रही है. 

कैसी होगी नई Tata Punch EV: 

बताया जा रहा है कि, नई टाटा पंच इलेक्ट्रिक कंपनी के ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिस पर कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रॉज को भी तैयार किया गया है. उम्मीद है कि कंपनी इस एसयूवी में भी टिगोर और टिएगो के तर्ज पर जिप्ट्रॉन (Ziptron) तकनीक का ही इस्तेमाल करेगी. ये भी ख़बर है कि कंपनी इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्प के साथ पेश कर सकती है, जिसमें एक मिडियम रेंज देगा और दूसरा हायर रेंज वाला बैटरी पैक होगा. 

Advertisement
Tata Punch
Tata Punch


जहां तक डिजाइन की बात है तो संभव है कि, इसमें कोई बड़ा बदलाव देखने को न मिले. इसका एक्सटीरियर काफी हद तक मौजूदा ICE मॉडल जैसी ही होगा, हालांकि बतौर इलेक्ट्रिक कार इसमें कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन जरूर देखे जा सकेंगे. ये कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पोर्टफोलियो में नेक्सॉन ईवी और टिएगो ईवी के बीच पोजिशन करेगा, और इसमें पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. 

बैटरी रेंज को लेकर क्या है रिपोर्ट: 

हालांकि कंपनी ने अभी इस इलेक्ट्रिक कार के बैटरी पैक इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें 24kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है. इस लिहाज से ये कार तकरीबन 250 से 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग देगी. इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दिए जाने की उम्मीद है. 

क्या हो सकती है कीमत: 

टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत को भी किफायती रखने की पूरी कोशिश कर रहा है. हाल ही में लॉन्च की गई टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ऐसे में उम्मीद है कि नई पंच इलेक्ट्रिक एसयूवी को 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement