scorecardresearch
 

Second Hand Cars: यहां 1 लाख रुपये तक में मिल रही हैं मारुति और हुंडई की कारें

Second Hand Car: हुंडई की एच-प्रॉमिस (H-Promise) पर ऑनलाइन आपको 75,000 रुपये की कीमत से लेकर एक लाख रुपये तक की रेंज में कई i10 कार के ऑप्शन मिलेंगे. अगर आप मारुति की कारों के फैन हैं, तो आपको Maruti True Value शोरूम पर मारुति के कई पुराने मॉडल ऑनलाइन मिल जाएंगे.

Advertisement
X
मारुति की सेंकेंड हैंड कार यहां खरीद सकते हैं.
मारुति की सेंकेंड हैंड कार यहां खरीद सकते हैं.

अगर आप मारुति-सुजुकी और हुंडई की सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं, तो बेहद सस्ते दाम में आपको आई-10 और ऑल्टो मिल जाएंगी. एक लाख या उससे भी कम कीमत पर ये कारें आपको मिल जाएंगी. अगर आप हुंडई की कार खरीदना चाहते हैं, तो हुंडई की एच-प्रॉमिस (H-Promise) शोरूम पर ऑनलाइन या ऑफलाइन विजिट कर सकते हैं, यहां सिर्फ हुंडई की सेकेंड हैंड कारें मिलती हैं. वहीं, मारुति की कारों के लिए ट्रू वैल्यू (True Value) की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 

75 हजार में i10

हुंडई की एच-प्रॉमिस (H-Promise) पर ऑनलाइन आपको 75,000 रुपये की कीमत से लेकर एक लाख रुपये तक की रेंज में कई i10 कार के ऑप्शन मिलेंगे. 75,000 रुपये की रेंज में आपको i10 का 2008 मॉडल मिल जाएगा. ये कार 29,893 किलोमीटर चली है. एच-प्रॉमिस की वेबसाइट पर ये कार फिलहाल उपलब्ध है. इसके अलावा आपको यहां ग्रैंड i10 और EON जैसी कारें भी सस्ते दाम में मिल जाएंगी.

सेंकेंड हैंड कार के लिए आधिकारिक वेबसाइट

हुंडई की इस सेकेंड हैंड कार की वेबसाइट https://hpromise.hyundai.co.in पर आप विजिट सकते हैं. वेबसाइट पर आप जैसे ही Price: Lowest First सेलेक्ट करेंगे, आपको अपने चुने रेंज के हिसाब से कारें नजर आ जाएंगी. Hyundai Motor India ने भारतीय ग्राहकों को बेस्ट क्वालिटी की सेकंड हैंड कार उपलब्ध कराने के लिए H-PROMISE शोरूम ओपन किया है. यहां मिलने वाली कार हुंडई की ओर से वैरिफाइड होती है.

Advertisement

एक लाख तक में मारुति की कार

अगर आप मारुति की ऑल्टो 800 खरीदना चाहते हैं, तो ये आपको 80,000 रुपये में मिल जाएगी. इसके लिए आपको मारुति सेकेंड हैंड कार की वेबसाइट ट्रू वैल्यू (True Value) पर जाना होगा. यहां फिलहाल एक लाख रुपये की रेंज में दो मारुति 800 कारें नजर आ रही हैं.

दो ऑल्टो कार हैं उपलब्ध

Alto 800 STD आपको 80,000 रुपये मिल जाएगी. ये कार पेट्रोल वैरिएंट है. 2007 मॉडल की ये कार 1,04,586 किलोमीटर चली है. वहीं, दूसरी Alto 800 LXI आपको 90,000 रुपये में मिल जाएगी. ये कार 2012 मॉडल है और ये फरीदाबद में बिक रही है.  https://www.marutisuzukitruevalue.com/buy-car/ पर विजिट कर आप इन दोनों कारों के बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

कई पुराने मॉडल भी हैं उपलब्ध

अगर आप मारुति की कारों के फैन हैं, तो आपको Maruti True Value शोरूम पर मारुति के कई पुराने मॉडल भी मिल जाएंगे. यहां आपको मारुति A Star,Eeco, Gypsy, Wagon R, SX4, Dzire, Grand Vitara से लेकर Esteem मिलेगी. तो नए मॉडल्स में Vitara Brezza, Celerio, S-Cross से लेकर Ciaz और XL-6 तक यहां मिल जाएगी. मारुति ने देश के अलग-अलग शहरों में अपनी सेकेंड हैंड कारों की सेल के लिए True Value नाम से शोरूम खोले हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement