scorecardresearch
 

देश की सबसे सुरक्षित 5 स्टार रेटिंग वाली कारें, शुरुआती कीमत महज 6.35 लाख रुपये

कार के सेफ्टी फीचर्स जितने बेहतर होंगे उतना ही अच्छा हमारा ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी होगा. ये फीचर्स इमरजेंसी सिचुएशन में आपको वार्निंग अलर्ट भेज कर सचेत करते हैं. यहां हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें Global NCAP  द्वारा भारत की सबसे सुरक्षित कारों का दर्जा हासिल है और इन्हें 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है.

Advertisement
X
Tata Nexon
Tata Nexon

कार खरीदते वक्त लुक, डिजायन के अलावा ग्राहक सबसे ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को ही तरजीह देता है. जितने बेहतर सेफ्टी फीचर्स होंगे, कार की ड्राइविंग करते वक्त आप उतना ही सुरक्षित महसूस करेंगे. ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी पहले से बेहतर होगा. आजकल काफी एडवांस फीचर्स के साथ गाड़ियां आने लगी हैं. कई गाड़ियों में ऐसे फीचर्स भी हैं, जो इमरजेंसी सिचुएशन में आपको वार्निंग अलर्ट भेज कर सचेत करते हैं. इसके अलावा ऐसी परिस्थितियों में आपकी मदद भी करते हैं. यहां हम आपको उन कारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें Global NCAP  द्वारा भारत की सबसे सुरक्षित कारों का दर्जा हासिल है और इन्हें  5 स्टार रेटिंग हासिल है.

क्या है Global NCAP?

Global NCAP or GNCAP यूके रजिस्टर्ड एक चैरिटी प्रोग्राम है. यह गाड़ियों के क्रैश ट्रेस्टिंग के माध्यम से उन्हें सेफ्टी रेटिंग प्रदान करता है. भारतीय गाड़ियों की सेफ्टी रेटिंग को 64 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर जांची जाती है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में बांटा जाता है.  प्रत्येक श्रेणी को वाहन के सुरक्षा प्रदर्शन के आधार पर रेट किया गया है.

Mahindra XUV700

Mahindra XUV700 महिंद्रा ग्रुप की दूसरी ऐसी कार है जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. साथ ही इस कार को  'सेफर चॉइस अवार्ड' भी दिया गया है. इसके अलावा चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस गाड़ी को 4 स्टार रेटिंग हासिल है.  इस गाड़ी में सात एयरबैग, एबीएस, ईएसपी, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, आपातकालीन ब्रेक, क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ऑटो हाई-बीम असिस्ट और बूस्टर हेडलाइट्स शामिल हैं. इसकी शुरुआती कीमत 13.18 लाख रुपये है.

Advertisement

Tata Nexon

Tata Nexon को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है. इसने Global NCAP के कार क्रैश टेस्ट में 17 में से 16.6 स्कोर प्राप्त किया है.  इसकी शुरुआती कीमत 7.54 लाख रुपये है. इसका माइलेज 21.5 किमी प्रति लीटर है. एडल्ट प्रोटेक्शन में इस कार को 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 3 स्टार रेटिंग हासिल है. इस एसयूवी में 1499cc का इंजन दिया गया है. इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, इमरजेंसी ब्रेक, इलेक्ट्रिक ट्रैक्सन कंट्रोल, एबीएस, रिवर्स पार्किंग असिस्ट कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज की कीमत 6.20 लाख रुपये से शुरू है. 1399cc के इंजन वाली इस गाड़ी की कीमत 5.69 लाख रुपये से शुरू हुई है. वहीं, इसकी माइलेज 25.11 किमी प्रति लीटर है. एडल्ट प्रोटेक्शन में इस कार को 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 3 स्टार रेटिंग हासिल है. इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ ABS, वॉइस अलर्ट, फॉग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल शामिल है.

Tata Punch

5 स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी गाड़ियों में Tata Punch सबसे सस्ती है. इसकी कीमत 5.82 लाख रुपये से शुरू है. इसे ग्लोबल एनसीएपी ने 5 स्टार रेटिंग दी है. एडल्ट प्रोटेक्शन में इस कार को 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4 स्टार रेटिंग हासिल है. सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX एंकरेज, फ्रंट फॉग लैंप्स, टॉप ट्रिम्स में ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स भी दिए गए हैं और ABS दिए गए हैं. इसने सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 17 में से 16.45 प्वाइंट हासिल किए हैं.

Advertisement

Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 महिंद्रा ग्रुप की पहली कार थी जिसे 5 स्टार रेटिंग दी गई थी. Global NCAP की ओर से अले सेफर च्वाइस अवार्ड भी मिल चुका है. एडल्ट प्रोटेक्शन में इस कार को 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4 स्टार रेटिंग हासिल है. इसमें ईबीडी के साथ ABS, चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक्स, 6-स्पीड ट्रांसमिशन, LED टेल लैंप्स और ऑल 4 पावर विंडो जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसकी कीमत 8.42 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके माइलेज की बात करें तो यह 20 किमी प्रति लीटर है.  

 

 

 

Advertisement
Advertisement