scorecardresearch
 

महंगाई की मार: अगस्त से बढ़ जाएंगे इस कंपनी की कारों के दाम, बताई ये वजह 

होंडा कार्स इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्टील और कई अन्य कीमती धातुओं जैसे कच्चे माल की लागत में काफी बढ़त की वजह से कंपनी को अगस्त से अपने कारों के दाम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ रहा है. 

Advertisement
X
होंडा की कारें हो जाएंगी महंगी (फोटो: hondacarindia)
होंडा की कारें हो जाएंगी महंगी (फोटो: hondacarindia)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होंडा की कारें होंगी महंगी
  • अगस्त से कंपनी बढ़ाएगी दाम

जापानी कंपनी होंडा भारत में अपने सभी मॉडल्स के कारों के दाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने कहा कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों की वजह से उसे अगस्त से अपनी कारों के दाम  बढ़ाने होंगे. 

होंडा कार्स इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्टील और कई अन्य कीमती धातुओं जैसे कच्चे माल की लागत में काफी बढ़त की वजह से कंपनी को अगस्त से अपने कारों के दाम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ रहा है. 

कंपनी भारत में सिटी, एमेज जैसे कई मॉडल के कार बेचती है. कंपनी अभी इसका आकलन कर रही है कि बढ़ी हुई लागत का कितना बोझ ग्राहकों पर डाला जाए. 

क्या कहा कंपनी ने 

होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स) राजेश गोयल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'स्टील, एल्युमिनियम और कई कीमती धातुओं जैसे कच्चे माल की कीमतों में तेजी से बढ़त आई है और इनमें से कई के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं, जिसकी वजह से हमारी लागत पर गंभीर असर पड़ रहा है.' 

Advertisement

कई कंपनियों ने बढ़ाए दाम 

उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल इस पर काम कर रही है कि अगस्त ​से किस हिसाब से कीमतें बढ़ानी है. गौरतलब है कि इसके पहले लागत में बढ़त की वजह से ही कई ऑटो कंपनियां अपने उत्पादों के दाम बढ़ा चुकी हैं. मारुति सुजुकी ने अप्रैल महीने में ही अपने सभी मॉडलों के एक्स-शोरूम कीमत में 1.6% की बढ़त की थी. इसके पहले जनवरी में भी मारुति कारों के दाम बढ़ा चुकी थी. अब कंपनी ने कहा है कि वह सितंबर में फिर से दाम की समीक्षा करेगी. 

 

 

Advertisement
Advertisement