scorecardresearch
 

29 अगस्त को Hero करेगा बड़ा धमाका! फिर से लॉन्च कर रहा है ये धांसू बाइक, ऋतिक ने जारी किया टीज़र

Hero Karizma को कंपनी ने पहली बार मई 2003 में लॉन्च किया था और साल 2019 में मांग घटने के चलते कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया. पुराने दौर में इस बाइक का विज्ञापन ऋतिक रोशन करते थें और एक बार फिर से वो इस ब्रांड से जुड़े हैं.

Advertisement
X
Hero Karizma
Hero Karizma

इस साल रक्षाबंधन के मौके पर हीरो मोटोकॉर्प एक नया धमाका करने जा रहा है. कंपनी सालों बाद एक बार फिर से अपनी मशहूर बाइक Hero Karizma को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में आने वाली इस नई बाइक का एक टीज़र भी जारी किया गया है, जिसे सोलश मीडिया पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. इस बाइक को आगामी 29 अगस्त 2023 को ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा, तो आइये जानते हैं नई Hero Karizma में क्या होगा ख़ास- 

ऋतिक ने ताजा की पुरानी यादें: 

ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर हीरो करिज़्मा के पुराने विज्ञापन का वो मशहूर क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने कैप को धीमें से उठाते हैं. दरअसल, इस विज्ञापन में एक गैंग ऋतिक की बाइक पर कीचड़ उछालकर उसे गंदा करता है और भाग जाता है. जिसका जवाब ऋतिक बड़े ही फिल्मी अंदाज में देते हुए उस गैंग का पीछा करते हैं और अपनी बाइक (Hero Karizma) को कुछ इस अंदाज में दौड़ाते हैं कि उस पर लगी मिट्टी गैंग के सदस्यों के चेहरे पर जाकर पड़ती है. ये विज्ञापन अपने समय में खूब मशहूर हुआ था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

नई Hero Karizma में क्या होगा ख़ास:

हालांकि अभी इस बाइक के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है, लेकिन टीज़र इमेज में आगामी Karizma XMR 210 का शार्प और एग्रेसिव रुख स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है. इसमें प्वाइंटेड नोज, उंचा विंडस्क्रीन, फेयरिंग-माउंटेड मिरर, मसक्युलर फ्यूल टैंक, अपस्वेप्ट टेल सेक्शन, एंगुलर स्कूप्स दिए जाएंगे. इसके अलावा क्लिप-ऑप हैंडलबाइ, स्पिलट-टाइप सीट, फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जा सकता है. इस बाइक में 17 इंच के अलॉच व्हील्स मिलने की उम्मीद है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Karizma XMR 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी और इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. हालांकि अभी इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई फिगर नहीं दिया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये इंजन 25 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा.

Hero Karizma

Hero Karizma के लॉन्च के मौके पर अभिनेता ऋतिक रोशन और हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल.

2003 में पहली बार लॉन्च हुई थी बाइक:

Hero Karizma को कंपनी ने पहली बार मई 2003 में लॉन्च किया था और इसे साल 2006 में एक बार फिर से अपडेट दिया गया था. आगे चलकर साल 2007 में कंपनी ने Karizma R को लॉन्च किया और सितंबर 2009 में कंपनी ने Karizma ZMR को पेश किया था. इसे प्रोग्रॉम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया था, साल 2019 में मांग घटने के चलते कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया.

Hero Karizma अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर रही है. साल 2003 के दौरान जब बजाज ऑटो अपने Pulsar रेंज के साथ 200 सीसी सेग्मेंट में रफ़्तार पकड़ रहा था, उस वक्त Karizma को कंपनी ने 223cc की क्षमता के एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया था. ये इंजन 20PS की पावर और 19Nm का टॉर्क जेनरेट करता था, अपने ख़ास स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के चलते ये मोटरसाइकिल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थी. अब एक बार फिर से ये बाइक नए अंदाज में वापसी को तैयार है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement