scorecardresearch
 

BMW CE 02: आ गया 7 लाख का इलेक्ट्रिक स्कूटर! चलाने के लिए नहीं चाहिए DL, जानिए क्या है ख़ास

BMW CE 02 को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है, इसके हायर वेरिएंट को चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे और लोअर वेरिएंट को चार्ज होने में तकरीबन 3 घंटे का समय लगता है.

Advertisement
X
BMW CE 02 Electric Scooter
BMW CE 02 Electric Scooter

इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच BMW ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर 'BMW CE 02' पेश किया है. बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस स्कूटर को बेहद ही अनोखा लुक दिया गया है, जो कि आपको बाइक राइडिंग की फील देता है. फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है, जो कि देखने में काफी हद तक एक मोपेड जैसा है. 

बैटरी पैक और रेंज: 

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है जो कि 90 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि, इस मोपेड को यूरोपियन कंट्री में चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है. क्योंकि वहां के नियमों के अनुसार, ये एक लो-स्पीड व्हीकल रेंज में आती है. इसका कुल वजन 119 किलोग्राम और इसकी टॉप-स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

BMW CE 02

CE 02 दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आता है, इसका डुअल बैटरी पैक 15hp की पावर जेनरेट करता है. सिंगल बैटरी पैक के मुकाबले इसका वजन 13 किलोग्राम ज्यादा है इसका कुल वजन 132 किलोग्राम है. इसकी टॉप स्पीउ 95 किलोमीटर प्रतिघंटा है. दोनों स्कूटरों को स्टैंडर्ड चार्जर के अलावा 1.5kW के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. स्टैंडर्ड चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे 12 मिनट का समय लगता है जबकि लो-स्पीड वर्जन को फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है. 

Advertisement

मिलते हैं ये फीचर्स: 
 
डबल-लूप स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्वीन बैटरी पैक का भी विकल्प मिलता है. इसें अप-साइड-डाउन फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इसके अलावा 296mm का फ्रंट डिस्क, सिंगल पिस्टन कैलिपर, सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) इस स्कूटर को और भी बेहतर बनाते हैं. इसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. 

BMW CE 02

BMW CE 02 में कंपनी ने एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, इसमें की-लेस गो, LED हेडलाइट, रिवर्स गियर और 3.5 इंच का TFT डैशबोर्ड मिलता है. अच्छी बात ये है कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टविटी भी दी गई है, जिसे यूजर अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. ये स्कूटर दो अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ आता है, जिसमें सर्फ और फ्लो शामिल है. वैकल्पिक हाईलाइन एक्सेसरी पैक के साथ इस स्कूटर में कुछ स्पेशल कलर ऑप्शन भी मिलते हैं. 

क्या है कीमत: 

इस स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में बिकने वाली एंट्री लेवल कारों के बराबर है. इसके लो-स्पीड वर्जन की कीमत 7,599 डॉलर (तकरीबन 6.2 लाख रुपये) और हाई लाइन वर्जन की कीमत 8,474 डॉलर (तकरीबन 7 लाख रुपये) तय की गई है. जाहिर है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश करने की कंपनी की कोई योजना नहीं होगी. 

Advertisement
Advertisement