scorecardresearch
 

Bharat NCAP: नितिन गडकरी ने लॉन्च किया 'न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम', कार सेफ्टी के लिए ऐसा करने वाला 5वां देश बना भारत

Bharat NCAP के तहत भारत में बनने वाली कारों को अब देशी स्टार रेटिंग दी जाएगी. अब तक देश में जिन वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री की जा रही है, उन्हें विदेशी ग्लोबल NCAP एजेंसी द्वारा सेफ्टी रेटिंग दी जाती थी.

Advertisement
X
Bharat NCAP के लोगो का अनावरण करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.
Bharat NCAP के लोगो का अनावरण करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज दिल्ली में आयोजिक एक कार्यक्रम के दौरान भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) को लॉन्च किया है. इस कार्यक्रम के तहत भारत में बनने और बेची जाने वाली कारों का क्रैश टेस्ट कर उन्हें सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी. ताकि यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाया जा सके. अब तक देश में जिन वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री की जा रही है, उन्हें विदेशी ग्लोबल NCAP एजेंसी द्वारा सेफ्टी रेटिंग दी जाती थी और इसके लिए वाहनों को विदेश भेजना पड़ता था, या टेस्टिंग एजेंसी स्वयं वाहनों को लेकर जाती थी. अब भारत का अपना कार असेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च हो चुका है, जिसके तहत वाहनों पर देशी रेटिंग देखने को मिलेगी. 

भारत बना 5वां देश: 

भारत आज दुनिया का पांचवां देश बन गया है जिसके पास अपनी क्रैश टेस्ट रेटिंग प्लेटफॉर्म है. ग्लोबल NCAP ने (MORTH) मंत्रालय के साथ मिलकर संयुक्त रूप से भारत NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग की घोषणा की है. सरकार द्वारा लॉन्च किए गए इस 'न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम' (Bharat NCAP) के तहत कार क्रैश रेटिंग को आगामी 1 अक्टूबर 2023 से लागू किया जाएगा. 

Bharat NCAP

Bharat NCAP क्रैश टेस्ट से गुजरने के बाद अब वाहनों पर ऐसा स्टीकर देखने को मिलेगा:

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान Bharat NCAP के नए लोगो और स्टीकर का अनावरण किया. इस दौरान उन्होनें कहा कि, "आज का दिन देश के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे समाज के लिए लिए बेहद अहम है. आज हम भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर रहे हैं."

नितिन गडकरी ने यह भी घोषणा की कि Bharat NCAP को पहले से ही 30 मॉडलों के क्रैश टेस्ट के रिक्वेस्ट मिल लुके हैं. नितिन गडकरी ने यह भी स्वीकार किया कि कार सुरक्षा के अलावा, सड़क इंजीनियरिंग भी एक बड़ी समस्या है जिसका समाधान मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है. 

Advertisement

आंकड़ों में रोड एक्सीडेंट: 

समय दुर्घटनाएं मौत
प्रतिवर्ष 5 लाख 1.5 लाख  
प्रतिदिन  1,100 400 
प्रतिघंटा  47 18 

 

नितिन गडकरी ने कहा कि, "इस समय देश में दो सबसे बड़ी समस्या है, एक है रोड एक्सीडेंट और दूसरा है वायु प्रदूषण. हर साल देश भर में 5 लाख दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसमें तकरीबन 1.5 लाख लोगों की मौत हो जातीहै. वहीं हर रोज देश भर में तकरीबन 1,100 रोड एक्सीडेंट के मामले आ रहे हैं जिनमें 400 लोगों की मौजू हो जाती है. वहीं हर घंटे 47 दुर्घटनाओं में 18 लोग को जान से हाथ धोना पड़ रहा है." उन्होनें कहा कि, "रोड एक्सीडेंट के इन मामलों में तकारीबन 70 प्रतिशत मौतें 18 साल से लेकर 34 साल आयु वर्ग वालों की हुई है, जिसके चलते GDP में 3.14% का नुसान देखने को मिला है." 

Bharat NCAP Crash Test

क्या है Bharat NCAP: 

भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) एक क्रैश टेस्ट मूल्यांकन प्रोग्राम है, जो कि वाहनों की क्रैश टेस्टिंग के बाद उनके परफॉर्मेंस के आधार पर 0 से 5 स्टार रेटिंग देगा. जैसा कि आप अब तक ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में देखते आए हैं. रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने देश में कारों का क्रेश टेस्ट करने और उन्हें सेफ्टी रेटिंग देने के लिए पैरामीटर तय कर लिए हैं. वाहन निर्माता अब अपने वाहनों को परीक्षण के आधार पर सेफ्टी रेटिंग देंगे, जिससे कार खरीदारों को वाहन चुनने में आसानी होगी.

Advertisement

सरकार ने भारत एनसीएपी के परीक्षण प्रोटोकॉल को वैश्विक क्रैश-टेस्ट प्रोटोकॉल के साथ जोड़ दिया है, और नए मानकों में उनकी वेबसाइट पर 1 से 5 स्टार तक की स्टार रेटिंग की सुविधा दी जाएगी. यह देश में निर्मित या आयातित 3.5 टन से कम वजन वाले 'M1' श्रेणी के अनुमोदित मोटर वाहनों पर लागू होगा. M1 श्रेणी के मोटर वाहनों का उपयोग यात्रियों के आवागमन के लिये किया जाता है, जिसमें अधिकतम चालक की सीट के अलावा 8 सीटें होती हैं.

अब इस कार कंपनी ने अपने कुछ डीलरशिप को किया बंद

Advertisement
Advertisement