scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Mahindra XEV 9S: 1.2 रुपये रनिंग कॉस्ट, 679 किमी रेंज, सबसे बड़ा केबिन! कैसी है महिंद्रा की 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV

Mahindra XEV 9S
  • 1/15

इंडियन ऑटो सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है. देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अब बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S को लॉन्च किया है. यह देश की पहली डेडिकेटेड 7-सीटर मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV है, जिसकी शुरुआती कीमत 19.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. खास बात यह है कि इसकी कीमत XEV 9e से 1.95 लाख रुपये कम है, जबकि दोनों INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं. (Photo: mahindraelectricsuv.com)

Mahindra XEV 9S
  • 2/15

बुकिंग और डिलीवरी

कंपनी का दावा है कि, XEV 9S देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV है. इसमें 4,076 लीटर का विशाल केबिन स्पेस मिलता है. जो एक केबिन को भीतर से किसी बड़े लाउंज में बदल देता है. इस एसयूवी की टेस्ट ड्राइव 5 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू की जाएंगी. महिंद्रा का कहना है कि इसकी डिलीवरी 23 जनवरी से शुरू होगी. तो आइये देखें कैसी है महिंद्रा की ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी- (Photo: mahindraelectricsuv.com)

Mahindra XEV 9S
  • 3/15

एक्सटीरियर डिज़ाइन

महिंद्रा XEV 9S के एक्सटीरियर में कंपनी ने XEV 9e और XUV.e8 कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड इलेक्ट्रिक-अपील वाला डिजाइन दिया है. फ्रंट में क्लोज़्ड ग्रिल, कनेक्टेड डे टाइम रनिंग लाइट, ट्रायंगल LED हेडलैम्प्स और लंबा बोनट इसे दमदार लुक देता है. इसके फंट में एक स्लीक LED लाइट बार दिया गया है, जबकि फ्लश डोर हैंडल और एयरो-स्टाइल एलॉय इसे और भी शानदार बनाते हैं. रूफ रेल, शार्क-फिन एंटीना, और दोनों सिरों पर महिंद्रा इलेक्ट्रिक लोगो इसकी खास पहचान को कम्पलीट करते हैं. इसमें कंपनी ने 2,762 मिमी का लंबा व्हीलबेस दिया है. जो केबिन स्पेस को बेहतर बनाने में पूरी मदद करता है. (Photo: mahindraelectricsuv.com)

Advertisement
Mahindra XEV 9S
  • 4/15

XEV 9S की साइज

लंबाई 4,737 मिमी
चौड़ाई 1,900 मिमी
उंचाई 1,747 मिमी
व्हीलबेस 2,762 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी
बूट स्पेस 527 लीटर (थर्ड रो फोल्ड होने के बाद)
फ्रंक 150 लीटर
सीटिंग कैपेसिटी 7

 (Photo: mahindraelectricsuv.com)

Mahindra XEV 9S
  • 5/15

XEV 9S में 205 मिमी का बेस्ट-इन-क्लास ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जबकि बैटरी ग्राउंड क्लीयरेंस 222 मिमी है. जो इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ने में मदद करता है. कमांड सीट पोज़िशन ड्राइवर को बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस प्रदान करती है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 210kW की सेगमेंट-लीडिंग पावर और 380Nm का बेस्ट-इन-क्लास टॉर्क देती है. (Photo: mahindraelectricsuv.com)

Mahindra XEV 9S
  • 6/15

कैसा है केबिन

XEV 9S के इंटीरियर में महिंद्रा ने एक लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV का एहसास देने की पूरी कोशिश की है. केबिन में ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट दिया गया है जो पूरे डैशबोर्ड पर फैला है. दूसरी रो में भी दो स्क्रीन दी गई हैं. ऑगमेंटेड रियलिटी HUD, स्लाइडिंग-रिक्लाइनिंग सेकंड-रो सीट्स, ओपनबल पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंक स्टोरेज और BYOD फीचर इस एसयूवी को टेक-सेवी बनाते हैं. साथ ही ADAS सूट, ऑटो-पार्किंग, ड्राउज़ीनेस डिटेक्टर, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बियंट लाइटिंग और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मौजूद हैं. (Photo: mahindraelectricsuv.com)

Mahindra XEV 9S
  • 7/15

केबिन में एंटरटेनमेंट

मनोरंजन के मामले में XEV 9S अपने सेगमेंट में काफी बेहतर नज़र आती है. इसमें 16-स्पीकर हार्मन कार्डन सिस्टम मिलता है, जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ थिएटर जैसा ऑडियो अनुभव देते हैं. इसमें 31.24 सेमी की तीन स्क्रीन, 5G कनेक्टिविटी, एम्बियंट लाइटिंग और स्मार्ट क्लाइमेट कंट्रोल का कैंप मोड लंबी यात्राओं को आरामदायक और मनोरंजक बनाते हैं. इसमें फन एंड वर्क ऐप्स भी हैं, जो मनोरंजन और प्रोडक्टिविटी दोनों को बैलेंस प्रदान करते हैं. (Photo: mahindraelectricsuv.com)

Mahindra XEV 9S
  • 8/15

बैटरी पैक, रेंज और स्पीड

महिंद्रा ने XEV 9S को तीन अलग-अलग बैटरी पैक (59kWh, 70kWh और 79kWh) के साथ पेश किया है. जो 175kW तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. बेस 'पैक वन एबव' वेरिएंट 59kWh बैटरी के साथ 521km की रेंज देता है, जबकि 79kWh बैटरी के साथ यह आंकड़ा 679 किमी हो जाता है. 70kWh बैटरी वाला 'पैक टू एबव' वेरिएंट 600 किमी की रेंज ऑफर करता है. वहीं टॉप-स्पेक्स 'पैक थ्री' और 'पैक थ्री एबव' केवल 79kWh बैटरी में उपलब्ध हैं और 679 किमी की रेंज ऑफर करते हैं. महिंद्रा का दावा है कि 79kWh वाला वेरिएंट सिर्फ 7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेता है. इसकी टॉप स्पीड 202 किमी प्रतिघंटा है. (Photo: mahindraelectricsuv.com)

Mahindra XEV 9S
  • 9/15

लाइफटाइम वारंटी

XEV 9S को मजबूत INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी, सुरक्षित संरचना और बेहतर ड्राइविंग डायनेमिक्स के लिए जाना जाता है. इस प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले इंटेलिजेंट अडैप्टिव डैम्पर्स i-Link फ्रंट सिस्टम के साथ काम करते हैं, जबकि पिछले हिस्से में 5-लिंक इंडिपेंडेंट सस्पेंशन दिया गया है, जो आरामदायक और स्टेबल राइड क्वालिटी देता है. इसमें एडवांस LFP बैटरी मिलती है, जो लाइफटाइम वारंटी के साथ आती है और 679 किमी की रियल-वर्ल्ड रेंज देने में सक्षम है. ब्रेक-बाय-वायर सिस्टम IEB तकनीक के साथ दिया गया है, जबकि हाई-पावर स्टीयरिंग VGR तकनीक के साथ बेहतर कंट्रोल प्रदान करती है. (Photo: mahindraelectricsuv.com)

Advertisement
Mahindra XEV 9S
  • 10/15

प्रैक्टिकल केबिन

XEV 9S को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये सेग्मेंट की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV है. इसमें 4,076 लीटर का बड़ा केबिन स्पेस मिलता है, जो फ्रंट और सेकेंड रो के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा 527 लीटर तक का बूट स्पेस और 150 लीटर का बेस्ट-इन-क्लास फ्रंक स्पेस (सामने बोनट के अंदर मिलने वाला स्टोरेज स्पेस) इसे बेहद प्रैक्टिकल बनाता है. थर्ड-रो में 50:50 स्प्लिट सीटें दी गई हैं, जो फ्लेक्सिबल उपयोग के लिए काफी मददगार साबित होती हैं. (Photo: mahindraelectricsuv.com)

Mahindra XEV 9S
  • 11/15

मॉर्डन, एडवांस सेकेंड-रो  

सेकंड-रो में महिंद्रा ने लक्ज़री एक्सपीरिएंस का नया स्टैंडर्ड सेट किया है. यहां पावर्ड बॉस मोड, वेंटिलेटेड सीट्स, स्लाइड और रिक्लाइन एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके साथ ही सेकेंड रो विंडोज के लिए सनशेड, बाहर से आने वाली किसी भी आवाज को रोकने वाला लैमिनेटेड ग्लास, वायरलेस फोन चार्जिंग और लाउंज डेस्क जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. लीव योर मूड फीचर में तीन मोड्स दिए गए हैं और BYOD यानी ब्रिंग योर ओन डिवाइस की भी सुविधा मिलती है. (Photo: mahindraelectricsuv.com)

Mahindra XEV 9S
  • 12/15

स्मार्ट कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी को महिंद्रा ने नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए 140 से अधिक फीचर्स शामिल किए हैं. इसमें डिजिटल की, NFC, चार्ज शेड्यूलर, यूज़र प्रोफाइल और कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं, जो XEV 9S को एक पूरी तरह से कनेक्टेड इलेक्ट्रिक SUV का दर्जा देते हैं. (Photo: mahindraelectricsuv.com)

 XEV 9S Safety
  • 13/15

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में XEV 9S अपने सेगमेंट में सबसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है. इसमें 7 एयरबैग्स, 5 राडार और 1 विज़न कैमरे के साथ लेवल-2 ADAS, ड्राइवर ड्रोज़ीनेस डिटेक्शन के लिए DOMS (Eyedentity) सिस्टम, और सिक्योर 360 प्रो मिलता है, जिसमें लाइव व्यू, रिकॉर्डिंग और लाइव कम्युनिकेशन फीचर शामिल है. (Photo: mahindraelectricsuv.com)

 XEV 9S
  • 14/15

लो रनिंग कॉस्ट, मोटी बचत

महिंद्रा का दावा है कि, बचत के मामले में यह SUV EV मालिकों के लिए फायदेमंद साबित होती है. बिज़नेस ओनर्स को 40% डेप्रिसिएशन बेनेफिट मिलता है, जिससे टैक्स बचत बढ़ जाती है. कंपनी का कहना है कि, XEV 9S की रनिंग कॉस्ट सिर्फ 1.2 रुपये प्रति किलोमीटर है. मेंटेनेंस कॉस्ट मात्र 40 पैसे प्रति किलोमीटर है, जो इसे बेहद किफायती इलेक्ट्रिक SUV बनाता है. (Photo: mahindraelectricsuv.com)
 

Mahindra XEV 9S Price List
  • 15/15

Mahindra XEV 9S बैटरी, रेंज और कीमतें (लाख रुपये में).

वेरिएंट बैटरी पैक कीमत (लाख रुपए) रेंज (किमी)
Pack One Above 59kWh 19.95 521
Pack One Above 79kWh  21.95 679
Pack Two Above 70kWh 24.45 600
Pack Two Above 79kWh 25.45 679
Pack Three 79kWh   27.35 679
Pack Three Above 79kWh  29.45  679

बता दें कि, महिंद्रा 7.2kW और 11.2kW होम चार्जर भी ऑफर करती है, जिनकी कीमत क्रमशः 50,000 रुपये और 75,000 रुपये है. (Photo: mahindraelectricsuv.com)

Advertisement
Advertisement
Advertisement