scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

कीमत 6 लाख... 27Km का माइलेज और जबरदस्त फीचर्स! छोटी फैमिली के लिए सस्ती SUV गाड़ियां

Affordable SUV in India
  • 1/13

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, ख़ासकर कॉम्पैक्ट और मिनी एसयूवी सेग्मेंट में लोग ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. कम कीमत... ज्यादा माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते लोग इन छोटी एसयूवी कारों में ज्यादा दिलचस्पी रहे हैं. बाजार में इस सेग्मेंट ने तकरीबन हैचबैक कारों को पछाड़ दिया है. आज हम आपके लिए ऐसी ही किफायती SUV गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो कम कीमत में बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है. छोटी फैमिली के लिए ये SUV गाड़ियां सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर उभरी हैं. 

Tata Punch: 6 लाख रुपये
  • 2/13

हमारी इस लिस्ट में सेग्मेंट की सबसे मशहूर एसयूवी टाटा पंच पहला नाम है. टाटा मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच के सीएनजी मॉडल को भी शोकेस किया था. बहुत जल्द ही ये एसयूवी कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ भी बाजार में लॉन्च की जाएगी. फिलहाल ये 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑप्शनल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.

Tata Punch Price
  • 3/13

कुल चार वेरिएंट्स प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिस्ड और क्रिएटिव में आने वाली इस SUV का काजिरंगा एडिशन भी पेश किया गया है, जो कि और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करता है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस एसयूवी में 366 लीटर का बूट स्पेश और 187 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
 

Advertisement
Tata Punch Features
  • 4/13

फीचर्स के तौर पर Tata Punch में सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं. वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

Nissan Magnite: 6 लाख रुपये
  • 5/13

इंडियन मार्केट में निसान के व्हीकल पोर्टफोलियो में केवल दो मॉडल ही हैं, जिसमें मैग्नाइट और किक्स शामिल हैं. कुल 6 ट्रिम में आने वाली ये किफायती एसयूवी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 11.02 लाख रुपये के बीच है. 5 सीटों वाली इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी ने 1-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड (72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क) और 1-लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन (100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क) इस्तेमाल किया है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है.

Nissan Magnite Interior
  • 6/13

Nissan Magnite में 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसमें सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 इंच का डुअल-टोन एलॉय, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी हेडलाइट और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग भी शामिल है. इसके हायर वेरिएंट में वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, जेबीएल स्पीकर्स, एंबियंट लाइटिंग और पडल लैंप्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Nissan Magnite Safety
  • 7/13

सेफ्टी के तौर पर Nissan Magnite में कंपनी ने डुअल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी इस एसयूवी की खरीद आकर्षक फाइनेंस ऑफर भी दे रही है. बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू जैसे मॉडलों को टक्कर देती है.
 

Renault Kiger: 6.50 लाख रुपये
  • 8/13

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनो की किफायती एसयूवी किगर अपने ख़ास स्पोर्टी लुक के लिए भी जानी जाती है. इस SUV की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये के बीच है. कुल पांच वेरिएंट में आने वाली ये इस एसयूवी में भी उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपको निसान मैग्नाइट में मिलता है. इसलिए इसका पावर आउटपुट भी ठीक वैसा ही है. किगर में तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट शामिल है.

Renault Kiger Features
  • 9/13

Renault Kiger में आपको पूरे 405 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के साथ एलईडी हेडलाइट्स, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्टफोन मिरर, क्रूज़ कंट्रोल (केवल टर्बो वेरिएंट) और एक PM2.5 एयर फिल्टर (सभी वेरिएंट में मानक) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
 

Advertisement
Renault Kiger
  • 10/13

Renault Kiger में सेफ्टी का भी बखूबी ख्याल रखा गया है. इस कार में चार एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक, एक रियर-व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Hyundai Exter: 5.99 लाख रुपये
  • 11/13

Hyundai Exter को कंपनी ने कुल पांच वेरिएंट्स मे पेश किया है. जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.32 लाख रुपये तक जाती है. इसका CNG वेरिएंट दो ट्रिम में आता है, जिसकी कीमत 8.24 लाख रुपये और 8.97 लाख रुपये है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 7.97 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाता है.

Hyundai Exter
  • 12/13

Hyundai Exter को कंपनी ने कुल 3 अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया है, जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5एमटी) और स्मार्ट ऑटो एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा यह एसयूवी 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ भी आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट लगभग 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

Hyundai Exrter Safety Features
  • 13/13

Hyundai सबसे बड़ा दांव Exter में दिए जाने वाले सेफ़्टी फीचर्स को ही लेकर खेल रही है. कंपनी का दावा है कि इसमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें से 26 स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल हैं. इतना ही नहीं, इस एसयूवी में 20 ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं जिनको लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement