समय के साथ हमारी कारें भी एडवांस होती जा रही है, यह कहना गलत नहीं होगा कि कारें भी स्मार्टफोन की तरह अपग्रेड हो रही हैं. आजकल की कारों में कई अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिल रहे हैं और बीते कुछ सालों में 'पैनोरमिक सनरूफ' वाली कारों के प्रति लोगों का क्रेज तेजी से बढ़ा है. सिंगल-पैन सनरूफ के मुकाबले 'पैनोरमिक सनरूफ' आपको कार के भीतर से ज्यादा बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है, और कार सवार सीट पर बैठकर ही खुले आसमान के नजारे का लुत्फ उठाते हैं. आज हम आपके लिए ऐसे ही कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो पैनोरमिक सनरूफ के साथ आते हैं:
Maruti Grand Vitara:
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी हाइब्रिड मिड-साइज एसयूवी Grand Vitara को लॉन्च किया था. इसकी कीमत 15.41 लाख रुपय से लेकर 19.83 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 103hp की पावर जेनरेट करता है वहीं इसका हाइब्रिड पावरट्रेन 116hp की पावर जेनरेट करता है. ये मारुति की पहली कार थी, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया था. इसके अल्फा पेट्रोल और हाइब्रिड वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दिया जाता है.
Tata Harrier:
टाटा हैरियर के XM(S) ट्रिम से आपको पैनोरमिक सनरूफ मिलता शुरू हो जाता है. कंपनी ने इस एसयूवी में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये एसयूवी अपने मसक्युलर लुक और पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है. इसकी कीमत 17.90 लाख रुपये से लेकर 24.27 लाख रुपये के बीच है.
Tata Safari:
टाटा मोटर्स की एक और एसयूवी सफारी में भी XM(S) वेरिएंट से पैनोरमिक सनरूफ मिलता है. इसमें भी उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि हैरियर में दिया गया है. टाटा सफारी का नेमप्लेट काफी पुराना और मशहूर है, इसकी कीमत 18.66 लाख रुपये से लेकर 25.22 लाख रुपये के बीच है. इस एसयूवी में भी कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है.
Hyundai Creta:
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी ने हुंडई ने साल 2020 में क्रेटा के मौजूदा जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था, ये देश की सबसे किफायती एसयूवी है जो कि पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है. इसके मिड-स्पेक्स S+ नाइट एडिशन से पैनोरमिक सनरूफ मिलता है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (115hp, 144Nm) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (116hp, 250Nm) का इस्तेमाल किया है. जो कि 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है. इसका डीजल वेरिएंट ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ भी आता है. इसकी कीमत 13.96 लाख रुपये से लेकर 19.20 लाख रुपये के बीच है.
Kia Seltos:
किआ इंडिया ने हाल ही में अपनी सेल्टॉस के नए फेसलिफ्ट मॉडल को इंडियन मार्केट में कई बड़े बदलाव के साथ लॉन्च किया है. इसके HTK+ वेरिएंट से पैनोरमिक सनरूफ दिया जाता है. इसकी कीमत 15.00 लाख रुपये से लेकर 20.00 लाख रुपये के बीच है. ये एसयूवी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ आती है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई नए बदलाव किए गए हैं, मसलन, 18 इंच का डायमंड कट् अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम इत्यादि.
MG Astor:
मोरिस गैराजेज यानी कि MG Motors की एसयूवी एस्टर भी पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है, इसकी कीमत 14.21 लाख रुपये से लेकर 18.69 लाख रुपये के बीच है. इसके मिड-स्पेक्स स्मार्ट वेरिएंट से सनरूफ की सुविधा मिलती है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 110hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये एसयूवी 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है.
MG Hector:
हेक्टर के साथ ही एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में पहला कदम रखा था, इस एसयूवी में भी पैनोरमिक सनरूफ मिलता है, जो कि मिड-स्पेक्स स्मार्ट वेरिएंट से देखा जा सकता है. इसकी कीमत 17.16 लाख रुपये से लेकर 22.97 लाख रुपये के बीच है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है. ये देश की पहली एसयूवी थी, जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई थी.
Toyota Hyryder:
मारुति ग्रैंड विटारा के ही तरह टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में भी पैनोरमिक सनरूफ जैसा फीचर दिया गया है. इसके टॉप पेट्रोल 'V' वेरिएंट और दो हाइब्रिड वेरिएंट में ये फीचर मिलता है. इसकी कीमत 16.04 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये के बीच है. इसमें भी 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसका हाइब्रिड वेरिएंट 116hp की पावर देता है.
Hyundai Alcazar:
हुंडई अल्कज़ार के सभी वेरिएंट में बतौर स्टैंडर्ड पैनोरमिक सनरूफ दिया जा रहा है, इसकी कीमत 16.78 लाख रुपये से लेकर 21.13 लाख रुपये के बीच है. इसमें कंपनी ने 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160hp, 253Nm) का इस्तेमाल किया है जो कि 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोडा गया है. ये एसयूवी 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती है. अल्कज़ार में बेहतर स्पेस के साथ ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी भी दी गई है.
Mahindra XUV700:
महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से पेश की जाने वाली XUV700 में भी पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. ये कंपनी की पहली वाहन थी, जिसमें यह फीचर दिया गया था. XUV700 के AX5 और AX7 ट्रिम्स में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. इसकी कीमत 17.82 लाख रुपये से लेकर 26.18 लाख रुपये के बीच है. इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.