scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

यमुना एक्सप्रेसवे पर 15 फरवरी से 'हाईवे साथी' ऐप लागू नहीं, तकनीकी कारणों से टला

टेक्निकल समस्या के कारण
  • 1/5

यमुना एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े और समस्या आने पर जल्द से जल्द उसको मदद दी जा सके इसके लिए सोमवार यानी 15 फरवरी को ग्रेटर नोएडा यमुना विकास प्राधिकरण हाईवे साथी ऐप लॉन्च करने जा रही थी. लेकिन कुछ टेक्निकल समस्या आने की वजह से इस सोमवार को लॉन्च नहीं किया जा सका है. (Photo: File)

हाईवे साथी ऐप के बारे में
  • 2/5

वहीं प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर इसे लॉन्च किया जाएगा ताकि एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों व सवारियों को कोई समस्या न हो. दरअसल, ग्रेटर नोएडा से मथुरा, आगरा, होते हुए लखनऊ को जोड़ने वाला यमुना एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों को रास्ते मे कई प्रकार की दिक्कतें आती हैं, और इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए ग्रेटर नोएडा यमुना विकास प्राधिकरण ने 15 फरवरी को यमुना एक्सप्रेसवे पर चलने सवारियों को एक 'हाईवे साथी' ऐप लॉन्च करने जा रही थी. (Photo: File)

हर तरह की मदद तुरंत
  • 3/5

यमुना एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों को इतने लंबे रूट पर कई प्रकार की समस्या टायर पंचर होना, एक्सीडेंट में मदद, पेट्रोल की दिक्कत सहित अन्य किसी भी समस्या के समाधान के लिए ये ऐप बनाया गया है. वहीं आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ने से पहले आपके मोबाइल में हाईवे साथी एप्प का होना जरूरी है. उसके बाद हाईवे पर अगर आपको कोई समस्या आपको आती है तो आप इस ऐप के जरिये कुछ ही समय में किसी भी समस्या के लिए तत्काल प्रभाव से सहायता ले सकते हैं. वहीं जिनके पास एन्ड्रॉइड फोन नहीं है वो कैसे यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करें, इस पर प्राधिकरण विचार कर रही है. (Photo: File)

Advertisement
हर मोबाइल के लिए यह ऐप जरूरी
  • 4/5

अगर चालक मोबाइल में हाईवे साथी ऐप होगा, और जैसे ही वे अपने वाहन के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर चढ़ेंगे, उनका मोबाइल का सर्वर एक्सप्रेस-वे के सर्वर से कनेक्ट हो जाएगा. उसके बाद एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करते समय हर मूवमेंट की जानकारी Expressway के अधिकारियों तक पहुंच जाएगी. (Photo: File)
 

जानिए क्या है Highway Saathi App
  • 5/5

जानिए क्या है Highway Saathi App
सुरक्षा के मद्देनजर यमुना एक्सप्रेस-वे हाईवे पर चलने वाले हर वाहन को Highway Saathi App से जोड़ा जा रहा है. इसका उद्देश्य इस हाईवे पर होने वाले सड़क हादसों पर रोक लगाना है. तेज रफ्तार होने की वजह से इस हाईवे पर बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement