मेरा नाम प्रियंका है और करीब 5 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हूं. मैंने लगभग 2 साल तक 'न्यूज 24' की एंटरटेनमेंट साइट ई24 के लिए काम किया है. उससे पहले 'APN NEWS', 'पंजाब केसरी' जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. फिलहाल मैं 'इंडिया ग्रुप टुडे' के साथ जुड़ी हुई हूं. ऐसे आर्टिकल और रिपोर्ट लिखती हूं जो लोगों को जानकारी दें और उन्हें जागरूक भी करें. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कालिंदी कॉलेज से मैंने बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन किया है और IGNOU से मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन किया है.