इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोजाना बड़े खुलासे हो रहे हैं. हर नए सबूत और खुलासे के साथ ये केस और पेचीदा होता जा रहा है. अब इस केस में जो नया सबूत हाथ लगा है...उसने केस को अंतिम मोड़ पर ला दिया है. मेघालय पुलिस ने इंदौर के ओल्ड पलासिया इलाके में एक नाले से देसी पिस्टल बरामद की है. यह बरामदगी प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलॉम और फ्लैट मालिक लोकेन्द्र से पूछताछ के बाद हुई है.