हमास (Hamas) के आतंकी इजरायल (Israel) में खून की होली खेल रहे हैं. सतह, समंदर और अंबर से बम बरसा रहे हैं. सेन ठिकानों से लेकर रिहायशी इलाकों तक खून खराबा कर रहे हैं. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं तक को नहीं बख्श रहे. उनकी बर्बरता देखकर कोई भी कांप जाए. इजरायल से कैसे इतनी बड़ी चूक हो गई?