चीन इकोनॉमिक कॉरिडोर यानी CPEC के जरिये पाकिस्तान को गुलाम बनाने की कोशिश कर रहा है. जिसके जरिये चीन आने वाले 20 सालों में पाकिस्तान को अपनी कॉलोनी यानी उपनिवेश बना लेगा. आज तक के पास चीन के CPEC वाले प्लान का Exclusive ब्लूप्रिंट है. जिसमें पाकिस्तान पर ऐसी शर्तें थोपी गई हैं कि आने वाले 20 सालों में पाकिस्तान पूरी तरह से चीन के रहमो-करम पर जिंदा रह पाएगा.