इधर बॉर्डर पर S-400 ने दी पाकिस्तान के मंसूबे को शिकस्त, उधर INS विक्रांत ने समंदर में दिखाई ताकत

पहलगाम अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के एक्शन के जवाब में भारत ने जबरदस्त प्रहार किया. बॉर्डर पर S-400 ने पाकिस्तान के मंसूबे को शिकस्त दी, उधर INS विक्रांत ने समंदर में ताकत दिखाई.

Advertisement
आईएनएस विक्रांत आईएनएस विक्रांत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

भारत के जबरदस्त प्रहार से पाकिस्तान की हेकड़ी निकल गई है. बॉर्डर पर S-400 ने पाकिस्तान के मंसूबे को शिकस्त दी, उधर INS विक्रांत ने समंदर में ताकत दिखाई. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने पहले ही आईएनएस विक्रांत को अरब सागर में तैनात कर रखा है.

नौसेना का ये स्ट्राइक शिप करवर तट के पास तैनात किया गया था. इसके स्ट्राइक ग्रुप में एक विमानवाहक पोत, विध्वंसक, फ्रिगेट, पनडुब्बी रोधी युद्धपोत और अन्य सहायक जहाज शामिल हैं. मसलन, भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर पहले पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया और इसके बाद ऐसा लगता है कि पाकिस्तान ने जंग की ठान ली है, जिसका सेनाओं माकूल जवाब दे रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की 'आसमानी आंख' को भारत ने फोड़ा, AWACS विमान PAK के पंजाब में गिरा

भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के जेट्स मार गिराए
सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस्लामाबाद द्वारा जम्मू और पंजाब में कई स्थानों पर हमले किए जाने के बाद भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के F-16 और दो JF-17 विमानों को मार गिराया.

सूत्रों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अंदर उसके एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को भी मार गिराया. यह हमला पाकिस्तान की सीमा में हुआ.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर पर हमला, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और राजस्थान के जैसलमेर में ड्रोन हमलों को भी नाकाम कर दिया गया और अखनूर में एक ड्रोन को मार गिराया गया. पुंछ में दो कामिकेज ड्रोन को भी मार गिराया गया.

Advertisement

भारत के कई लोकेशन को निशाना बनाने की हुई थी कोशिश
पाकिस्तान ने भारत के साथ तनाव को बढ़ाते हुए देर रात भारत में कई लोकेशंस पर हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने जबरदस्त जवाब दिया.

इस बीच जम्मू सिविल एयरपोर्ट पर भी पाकिस्तान की तरफ से दागा गया एक ड्रोन आ गिरा, जिसके बाद भारतीय फाइटर जेट्स ने पाकिस्तानी हमलों का मुकाबला किया और हमलों को बेअसर किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement