मौनी अमावस्या के मौके पर शाही स्नान के लिए त्रिवेणी तट पर पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं के बीच बुधवार तड़के महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.भगदड़ में कई श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ गए हैं. अपने बिछड़े हुए परिजनों को लोग अस्पताल-दर-अस्पताल और पुलिस स्टेशनों में खोज रहे हैं. ऐसे में इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि महाकुंभ में आधी रात को क्या हुआ, भगदड़ क्यों मची और अब वहां कैसे हालात हैं ?