दोस्त की शादी में नाचते वक़्त रिश्तेदार से छू गया हाथ, गुस्से में रिलेटिव ने SUV से कुचलकर कर दी हत्या

बागपत में शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद जानलेवा बन गया. इंजीनियर मोहित यादव की SUV से कुचलकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका दोस्त लकी गंभीर रूप से घायल हुआ है. आरोपी प्रिंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मोहित के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बागपत,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक शादी समारोह के दौरान हुए मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली. यह दर्दनाक हादसा सोमवार रात को पथशाला रोड स्थित शामला फार्म हाउस में हुआ, जहां शादी समारोह चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर मोहित यादव (29 वर्ष) अपने दोस्त विशाल की शादी में शामिल होने के लिए फार्म हाउस आए थे. शादी के दौरान 'घुड़चढ़ी' की रस्म हो रही थी, जब दूल्हा घोड़ी पर चढ़ता है. उसी दौरान नाचते वक्त मोहित का हाथ दूल्हे के एक रिश्तेदार को छू गया. इससे बात बढ़ गई और कहासुनी हो गई.

Advertisement

SUV से जानबूझकर कार में टक्कर मारी
झगड़ा शांत होने के बाद जब मोहित और उनके दोस्त कार में बैठकर वापस जाने लगे, तभी आरोपी प्रिंस ने अपनी SUV से जानबूझकर उनकी कार में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मोहित और उनके दोस्त लकी समेत अन्य लोग गाड़ी से बाहर आ गए. तभी प्रिंस ने अपनी SUV घुमाकर मोहित और लकी पर चढ़ा दी.

इस घटना में मोहित को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, लकी गंभीर रूप से घायल है और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है. इस पूरे मामले की शिकायत मोहित के परिवार ने पुलिस में दर्ज कराई है.

खेकड़ा सर्किल अधिकारी प्रीता ने बताया कि शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें प्रिंस नाम के युवक ने जानबूझकर अपनी SUV से दो युवकों को कुचल दिया. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मोहित का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement