सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, भारत अगर ये कर दे तो तड़प उठेगा पाकिस्तान, खान सर ने बताया ये प्लान!

खान सर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जरूरी है, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक कोई इलाज नहीं है. सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती रहती है, 50 आतंकवादी मार देंगे तो क्या भरपाई हो जाएगी? हमारे 28 मासूम लोग मारे गए हैं इसकी भरपाई 50 को मारने से नहीं होगी. उन्होंने पाकिस्तान को दोहरी चोट पहुंचाने के लिए नेवल ब्लॉकेज की अपील की है.

Advertisement
खान सर ने आतंकी हमले का बदला लेने के लिए नेवल ब्लॉकेज की अपील की. खान सर ने आतंकी हमले का बदला लेने के लिए नेवल ब्लॉकेज की अपील की.

अमन कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्सा में है. मोदी सरकार से आतंकियों को ढूंढकर सख्त से सख्त सजा देने की अपील की जा रही है. आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि 1960 स्थगित करते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर फेमस टीचर खान सर ने पाकिस्तान पर चोट करने का एक और सुझाव दिया है, जिससे पड़ोसी देश पर दोहरी मार की जा सकती है. खान सर का मानना है कि सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर देना या सर्जिकल स्ट्राइक इलाज नहीं है, अगर दूसरी ओर से भी घेर लिया जाए तो पाकिस्तान तड़प उठेगा.

Advertisement

दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी. 17 लोग घायल हो गए थे. आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया और जंगलों में तलाश चल रही है. आतंकी ठिकानों को उड़ाने की कार्रवाई भी जारी है. भारतीय सेना एक-एक करके आतंकी ठिकानों को ढूंढ कर तबाह कर रही है. पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सख्त से सख्त एक्शन लिया जा रहा है. शनिवार सुबह दो और आतंकी के ठिकानों को आईडी से उड़ा दिया गया है.

'सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर देना कोई इलाज नहीं'
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फेमस टीचर खान सर ने यूट्यूब चैनल पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने का नया प्लान बताया है. उनका कहना है कि भारत का द्वारा सिंधु जल समझौता सस्पेंड करना या सर्जिकल स्ट्राइक करना कोई इलाज नहीं है. उन्होंने कहा, 'सिंधु जल समझौता 1960 के तहत हम लोग सिंधु नदी तंत्र के 80% जल छोड़ देते थे, भारत ने अभी इस समझौते को सस्पेंड किया है, लेकिन सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर देना कोई इलाज नहीं है क्योंकि इसके पानी को हम डाइवर्ट करके लेके कहां जाएंगे.'

Advertisement

 

खान सर ने कहा, 'इसके लिए हमें नया बांध बनाने की जरूरत है, जब तक ये समझौता सस्पेंड है बांध बना देना चाहिए और पाकिस्तान के पूरे पानी को रोक लेना चाहिए. गर्मी में पूरा पानी रोक ले. बरसात का समय आने तक पाकिस्तान गर्मी में पूरा जल चुका होगा. जब बांध पूरा लबालब हो जाए तो बांध खोल देना चाहिए. पहले सुखा के मारो फिर पानी से क्योंकि पाकिस्तान ने इंसानियत को लांग दिया है.'

'सर्जिकल स्ट्राइक भी ठोस इलाज नहीं'
खान सर ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जरूरी है, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक कोई इलाज नहीं है. सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती रहती है, 50 आतंकवादी मार देंगे तो क्या भरपाई हो जाएगी? हमारे 28 मासूम लोग मारे गए हैं इसकी भरपाई 50 को मारने से नहीं होगी.

नेवल ब्लॉकेज से तड़प उठेगा पाकिस्तान
खान सर ने पाकिस्तान को दोहरी चोट पहुंचाने के लिए नेवल ब्लॉकेज की अपील की है. उन्होंने कहा, 'भारत को नेवल ब्लॉकेज करना चाहिए, पूरे भारत के लोगों से कहते हैं कि अपनी सरकार से अपील करें. अगर हम नेवल ब्लॉकेज कर देते हैं तो इसकी पूरी सप्लाई लाइन कट जाएगी. 

उन्होंने कहा, 'नेवल ब्लॉकेज होने की वजह से और पाकिस्तान के पास जो पेट्रोलियम भंडार है बस 9 दिन का है. नेवल ब्लॉकेज लगने के कारण इसके पूरा पेट्रोलियम खत्म हो जाएगा. हम लोग कहीं ना कहीं ये लंबे समय तक ऊपर से सिंधु जल समझौता सस्पेंड करके और नीचे से नेवल ब्लॉकेज करके पाकिस्तान को दोहरी मार मार सकते हैं.' 

Advertisement

नेवल ब्लॉकेज पर खान सर के बताए गए प्लान को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. यूजर्स उनके वीडियो शेयर करते हुए सरकार से नेवल ब्लॉकेज की मांग कर रहे हैं. एक्स पर #navalblockageforpakistan ट्रेंड हो रहा है.

 

 

 

भारत को कहां नेवल ब्लॉकेज करना चाहिए?
कराची बंदरगाह, दरअसल खान सर कराची बंदरगाह पर नेवल ब्लॉकेज की बात रहे हैं क्योंकि कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा बंदरगाह है और उसकी अर्थव्यवस्था का केंद्र है. यहां से 90% से अधिक समुद्री व्यापार होता है, जिसमें तेल, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं का आयात शामिल है. 1971 के युद्ध में भारत ने कराची पर हमला कर (ऑपरेशन ट्राइडेंट और पायथन) तेल भंडार नष्ट किए थे, जिससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ था.

अगर भारत कराची पर ब्लॉकेज करता है तो पाकिस्तान की तेल आपूर्ति रुक जाएगी, जिससे उसकी एक-तिहाई बिजली उत्पादन क्षमता प्रभावित होगी. व्यापार बंद होने से आवश्यक वस्तुओं की कमी और कीमतों में उछाल आएगा. भारतीय नौसेना अरब सागर में कराची के पास युद्धपोत, मिसाइल बोट्स और पनडुब्बियां तैनात करके पाकिस्तान को घुटनों पर ला सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement