ऑनलाइन बेहद सुंदर दिखती है महिला, असली चेहरा देख लोग खाते हैं झटका!

मेकअप से कई बार आपके चेहरे की रंगत बदल जाती है, कई बार कुछ लोग ऐसा मेकअप कर देते हैं कि उससे उम्र ही छिप जाती है. GemLuva Beauty नाम अब सोशल मीडिया पर वायरल है. जिससे लोग अब ब्‍यूटी टिप्‍स मांग रहे हैं.

Advertisement
महिला मेकअप करने के बाद दिखती है बेहद सुंदर Credit: TIKTOK/@GEMLUVABEAUTY महिला मेकअप करने के बाद दिखती है बेहद सुंदर Credit: TIKTOK/@GEMLUVABEAUTY

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • सोशल मी‍डिया पर कुछ लोग कर रहे हैं ट्रोल
  • महिला के मेकअप करने की हो रही तारीफ भी
  • महिला के फॉलोवर्स की संख्‍या बढ़ी

Makeup Viral News: ये कहानी एक ऐसी महिला की है, जो मेकअप करने के बाद बहुत सुंदर दिखती हैं. लेकिन असल में जब उनका चेहरा देखते हैं तो वे धोखा खा जाते हैं. इस कारण महिला को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है.

वहीं कई यूजर्स उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने महिला को ट्रोल करते हुए यहां तक लिख दिया कि 'अपने दांत फिक्‍स कर लो पहले'... लेकिन महिला इन कमेंट से परेशान नहीं हैं, उन्होंने खुद को कैटफिश कह दिया.

Advertisement

 वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो महिला को कह रहे हैं, 'तुम्‍हें इन भद्दे कमेंट्स से नहीं डरना चाहिए, लोगों को ये बताना चाहिए कि आखिर तुमने ये कायाकल्‍प कैसे किया.'  यूजर्स ये भी कह रहे हैं, उसे मेकअप से संबंधित टिप्‍स देनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि इतना सुंदर मेकअप कैसे किया जाता है, काश मैं भी भी सीख पाती. 

'द सन' पर छपी खबर के अनुसार,  इस महिला का वीडियो टिकटॉक पर सामने आया. उसके फॉलोवर्स की संख्‍या में भी इजाफा हुआ है. महिला लोगों को मेकअप करने के गुर भी सिखा रही है. वहीं कई लोग उसका कायाकल्‍प देखकर दंग हैं. महिला का नाम GemLuva Beauty है. 

कई लोगों ने महिला के मेकअप करने के तरीके की भी तारीफ की है, एक यूजर ने लिखा कि तुमने आंख पर जो पर्पल आईशैडो लगाया है, वह बेहद जबर्दस्‍त है. एक यूजर ने लिखा कि तुम नैचुरली सुंदर हो, मुझे तुम्‍हारा मेकअप बहुत खास लगता है. वहीं कुछ लोगों ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन महिला की तारीफ करने वाले लोगों की संख्‍या ज्‍यादा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement