Love मैरिज के बाद बॉयफ्रेंड संग घूम रही थी पत्नी, पति ने पीछे जाकर बनाया Video

Viral Video में दावा किया जा रहा है कि एक पति ने अपनी पत्नी को बॉयफ्रेंड संग रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद उन दोनों के बीच जमकर हाथापाई और गाली गलौज हुई. इस पूरी घटना के वायरल वीडियो में देखा गया कि महिला के साथ मौजूद उसका कथित बॉयफ्रेंड मौके से भाग निकला.

Advertisement
कथित बॉयफ्रेंड के साथ घूमती महिला. कथित बॉयफ्रेंड के साथ घूमती महिला.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि एक युवक ने अपनी पत्नी को उस दौरान पकड़ लिया, जब वह अपने कथित बॉयफ्रेंड संग हाथ में हाथ डालकर घूम रही थी. प्लेफॉर्म पर पीछे-पीछे चल रहे पति का सामना होते ही महिला भड़क उठी और मारपीट पर उतारू हो गई. इस दौरान पति को भी गाली गलौज करते देखा गया. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर अपने कथित बॉयफ्रेंड का हाथ पकड़कर घूम रही महिला का उसके पति ने ही पीछे से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इस दौरान पीछे चल रहा पति किसी से पूछता है, ''अंकल, मुझे यहां किसी से हेल्प लेनी हो तो किससे लूं? क्योंकि ये देखो मेरी वाइफ है और मुझे छोड़कर भाग गई है. अब देखो अपने बॉयफ्रेंड का हाथ पकड़कर घूम रही है. मैं इसका कई दिन से पीछा कर रहा हूं. आज मेरी पकड़ में आई है.''

स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चल रहा शख्स सलाह देता है, ''फोन कर लो उसको...'' जवाब में महिला का पति होने का दावा कर रहा युवक बोलता है, ''नहीं उठा रही है फोन, उसने मुझे ब्लॉक करके रखा है और यहां इसके साथ घूम रही है.''

Advertisement

इसी बीच, एक अन्य शख्स बोलता है कि बीवी को सामने से जाकर रोक ले. तब तक महिला अपने साथ मौजूद लड़के संग एक स्टोर पर कुछ सामान लेने रुक जाती है. तभी पति उसे आवाज देकर कहता है, ''हो गया...घूम ली...''

यह सुनते ही महिला के चेहरे से हवाइयां उड़ जाती हैं और वह पलटवार में कहती है, ''हां, घूम ली...क्या हो गया..क्या हो गया..?'' तब पति कहता है, मैंने तेरी वीडियो रिकॉर्ड कर ली... अब कोर्ट में आना तू...''

इसके बाद महिला और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स यानी पति और पत्नी के बीच मारपीट और हाथापाई शुरू हो जाती है. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग बीच बचाव करते हैं तो युवक कहता सुनाई देता है, ''इसने भागकर शादी की थी मुझसे... लव मैरिज के बाद अब मेरी जिंदगी नरक कर दी...'' जवाब में महिला भी कहती नजर आती है, ''डिवोर्स (तलाक) तो लेकर रहूंगी...'' देखें Video:-

युवक वीडियो में दावा करता है कि वह बुराड़ी सुल्तानपुरी (दिल्ली) का रहने वाला है. साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से इस विवाद का वीडियो भी वायरल करने को कहता है. इसके बाद पत्नी को पकड़कर वह दिल्ली के नांगलोई थाना ले जाने की बात कहता है. 

अब कथित पति और पत्नी के बीच हुए विवाद के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस विवाद के पक्ष और विपक्ष में कमेंट्स कर रहे हैं.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement