वो IAS जिनसे लड़कियां खुलेआम कर रही हैं प्यार का इजहार!

IAS Athar Amir Khan की फोटो पर एक लड़की ने कमेंट कर उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की. लेकिन लड़की के कमेंट पर कुछ यूजर्स ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद लड़की ने भी जवाब दिया.

Advertisement
आईएएस अतहर आमिर खान (फोटो- इंस्टाग्राम) आईएएस अतहर आमिर खान (फोटो- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • कश्मीर के रहने वाले हैं आईएएस अतहर
  • सोशल मीडिया पर हैं काफी फेमस

IAS Athar Amir Khan सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वो अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसपर एक लड़की ने कमेंट कर उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की. लड़की के कमेंट पर कुछ यूजर्स ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. ऐसे में लड़की ने भी रिएक्ट किया है. 

Advertisement

दरअसल, 30 साल के IAS अतहर आमिर ने अपनी जो फोटो शेयर की है, उसमें वह एक रेस्त्रां में कॉफी पीते नजर आ रहे हैं.  उनकी फोटो पर syednaziaashraf नाम की एक यूजर ने कमेंट कर कहा- 'मैं इस शख्स से शादी करना चाहूंगी.' जिसके बाद कुछ यूजर उसे ट्रोल करने लगे. हालांकि, यह अकेली लड़की नहीं थीं जिन्होंने इस फोटो पर अतहर से खुलेआम प्यार का इजहार किया.

syednaziaashraf यूजर के कमेंट पर लोगों का रिएक्शन

जिसके बाद ट्रोल को जवाब देते हुए syednaziaashraf ने लिखा कि मुझे नहीं पता कि लोगों को क्या हुआ और क्यों वे आपके साथ इतना मतलबी व्यवहार कर रहे हैं. भावनाओं को व्यक्त करने में कुछ भी गलत नहीं है, जो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती हों. मुझे उम्मीद है कि वे अपनी मानसिकता बदलेंगे. अगर लोगों के पास बोलने के लिए कुछ भी अच्छा नहीं है, तो उन्हें बिल्कुल भी नहीं बोलना चाहिए.

Advertisement
syednaziaashraf यूजर का जवाब

आईएएस की फोटो पर यूजर्स का रिएक्शन 

इंस्टाग्राम पर IAS अतहर आमिर खान की फोटो को 90 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. साथ ही हजारों यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने पूछा- 'सर किसके साथ डेट पर हैं?' तो एक अन्य यूजर ने लिखा- 'Most Handsome IAS in India' 

mxhnxzzz नाम की एक यूजर ने लिखा- 'दिल आ गया सर आप पर मेरा'. वहीं anushkasingh6935 नाम की एक यूजर ने लिखा- 'कृपया एक रिप्लाई कर दें.' shivangirana227 नाम की यूजर ने कहा- 'सर आप हमारे लिए एक प्रेरणा हैं.' हजारों यूजर्स ने IAS अतहर आमिर की फोटो की तारीफ की है और उन्हें हैंडसम आईएएस बताया है. 

कौन हैं अतहर आमिर खान?

बता दें कि UPSC Exam 2015 में ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल करने वाले अतहर आमिर वर्तमान समय में श्रीनगर में पोस्टेड हैं. अतहर श्रीनगर नगर निगम के कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के CEO हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि फेसबुक पर डेढ़ लाख से अधिक लोग उन्हें फॉलो करते हैं. वो अपनी लुक्स को लेकर कई बार चर्चा में रहे हैं.   

अतहर की शादी UPSC टॉपर और आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) से हुई थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और दो साल में ही उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. टीना ने हाल ही में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी रचाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement