Advertisement

ट्रेंडिंग

कपड़ों के कारण बॉस ने नौकरी से निकाला, रोते हुए महिला ने शेयर की घटना

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • 1/8

आमतौर पर लोग जॉब के दौरान ऐसे कपड़े पहनते हैं, जिससे अच्छा इम्प्रेशन पड़े. हालांकि कपड़ों में लोगों की अपनी पसंद होती है, लेकिन एक महिला को उसके पहनावे की वजह से अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इस महिला ने सोशल मीडिया  पर रोते हुए पूरी घटना शेयर की है. (फोटो/Vanessa Zavala)

  • 2/8

दरअसल टिकटॉक यूजर वनेसा जावला ने अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि कपड़ों की वजह बॉस ने उसे नौकरी से निकाल दिया. वह एक बार में वेट्रेस थी. उसने बताया कि कुछ समय पहले ही एक दिन जब वह बार में काम पर आई, तो बॉस ने उसे क्रॉप टॉप की वजह से घर वापस भेज दिया. बॉस ने कहा कि इस तरह के कपड़े सही नहीं हैं. (फोटो/Vanessa Zavala)

  • 3/8

इसके बाद उसने ​एक वीडियो बनाया और बॉस के इस व्यवहार की जानकारी दी. उसने इस वीडियो में कहा कि बार में कई लड़कियां काम करती है, जो हर तरह के कपड़े पहनकर आती हैं. इतना ही नहीं बार की दीवारों पर लड़कियों की नेकेड तस्वीरें लगी हुई हैं, फिर भी बॉस को उसके फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप से दिक्कत हुई. (फोटो/Vanessa Zavala)

Advertisement
  • 4/8

बेवसाइट मिरर की रिपोर्ट के मु​ताबिक वनेसा जावला के इस वीडियो पर जमकर कमेंट आए. इस दौरान एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में बार का नाम बता दिया. ये वीडियो उसके बॉस तक पहुंच गया. कमेंट सेक्शन में बार का नाम देखकर बॉस भड़क गया और उसने वनेसा पर बड़ी कार्रवाई कर डाली. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

  • 5/8

वनेसा जावला ने फिर से एक नया वीडियो बनाया, जिसमें बताया कि बॉस ने उसे नौकरी से निकाल दिया है. उसने कहा कि 'सिर्फ किसी यूजर के रेस्टोरेंट का नाम बता देने से मुझे नौकरी से निकाल दिया गया, अब मेरे पास कोई नौकरी नहीं है.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 

  • 6/8

वनेसा जावला द्वारा शेयर किए गए इस दूसरे वीडियो में उसने सर्कऑस्टिक तरीके से हंसते हुए कहा कि 'मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सबसे अच्छा दिन है.' हालांकि इस तरह से नौकरी जाने से वह बहुत दुखी है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 

Advertisement
  • 7/8

बता दें इससे पहले एक ब्रिटिश महिला मोली वुड ने भी अपनी कहानी शेयर की थी, जिसमें उसने बताया था कि क्रॉप टॉप की वजह से पब के मैनेजर ने उसे नौकरी से बाहर निकाल दिया था. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 
 

  • 8/8

मोली वुड ने कहा कि बॉस ने कहा कि ने पब में नौकरी नहीं कर सकती हैं, क्योंकि उनके कपड़े एक पुरुष के शर्टलेस होने के बराबर हैं. हालांकि मोली वुड ने बॉस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उसका बॉस पुराने खयालात का है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 

Advertisement
Advertisement