Advertisement

ट्रेंडिंग

दुबई में छह भारतीयों की रातोरात बदली किस्मत, जीत लिए दो करोड़ रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • 1/10

आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं जब किसी गरीब या सब्जीवाले की लॉटरी लग जाती है. लॉटरी के बाद उसे इतना पैसा मिल जाता है कि वह करोड़पति बन जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया दुबई से जहां एक साथ छह भारतीयों की किस्मत चमकी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

  • 2/10

दरअसल, यह मामला दुबई में रह रहे छह भारतीयों से जुड़ा है. इन्होंने संयुक्त रूप से दस लाख दिरहम (लगभग दो करोड़ रुपये) का एक लकी ड्रॉ जीता है. सभी छह प्रतिभागियों ने छह अंकों में से पांच का मिलान कर द्वितीय पुरस्कार जीता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

  • 3/10

एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से पांच व्यक्ति केरल से हैं, जबकि एक केरल मूल के हैं. 69 वर्षीय यूएई निवासी रॉबर्ट, जो पहली बार ड्रॉ में भाग ले रहे थे, उन्होंने बताया कि मेरे कुछ साथी खेलते हैं इसलिए मैंने इसे भी इसमें अपना हाथ आजमाने का फैसला किया. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

Advertisement
  • 4/10

मूल रूप से केरल के रॉबर्ट यूएई में 40 साल से अधिक समय से रह रहे हैं. रॉबर्ट ने बताया कि मैं आइसोलेशन में था और उसी दौरान मुझे मेरे एक दोस्त ने फोन किया. उसने ही इस लकी ड्रॉ की जीत के बारे में जानकारी दी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

  • 5/10

रॉबर्ट शादीशुदा हैं और उसकी दो बेटियां हैं, एक अबू धाबी में रहती है और एक अमेरिका में रहती है. रॉबर्ट ने बताया कि मेरी बेटी की जल्द ही शादी हो रही है, अब मैं उसे कुछ अच्छा गिफ्ट कर पाऊंगा. मेरे हिस्से में जितना भी पैसा आया है अब मैं अपनी बेटी के लिए खर्च करूंगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

  • 6/10

एक और विजेता जिनका नाम मुहम्मद है. 35 वर्षीय मुहम्मद भी केरल से हैं. उन्होंने बीमा कंपनी में काम करते हुए करीब 12 साल बिता दिए. तीन बच्चों के पिता मुहम्मद ने कहा कि मुझे ईमेल मिला और मैंने देखा कि मैं जीत गया हूं.

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

Advertisement
  • 7/10

मुहम्मद ने कहा मैं बहुत खुश था और काफी हैरान भी था. ये जीत मेरे लिए एक लंबा रास्ता तय करेगी क्योंकि मैं अपने कर्ज चुका सकता हूं और अपने बच्चों के भविष्य में निवेश कर सकता हूं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

  • 8/10

इनके अलावा एक अन्य विजेता आईटी पेशेवर, 34 वर्षीय इब्राहिम अब्दुल है, अब्दुल अपने परिवार के साथ उमल क्वैन में रहते हैं. अब्दुल ने कहा कि यह राशि अगले कुछ महीनों में मेरे लिए जीवन बदलने वाली होगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

  • 9/10

अब्दुल ने कहा कि जब मैंने देखा कि मैं जीत गया हूं, तो मुझे बहुत खुशी हुई. यह अद्भुत पुरस्कार मेरे परिवार के लिए दिन-प्रतिदिन के खर्चों को कवर करने में मदद करेगी. इसमें से कुछ पैसे मैं अपने लिए भी कर्च करूंगा. 

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

Advertisement
  • 10/10

बता दें कि अन्य सभी विजेता भी केरल से ही हैं. सभी को बराबर पैसे मिलेंगे, सभी विजेता काफी खुश हैं. विजेताओं के परिवार वाले और दोस्त उन सभी को बधाई दे रहे हैं.  

प्रतीकात्मक तस्वीर- Getty

Advertisement
Advertisement