Advertisement

ट्रेंडिंग

ऑनलाइन बिक रहा यह मशहूर 'पहाड़', खर्च करने होंगे इतने करोड़ रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST
  • 1/7

आजकल किसी भी सामान की जरूरत हो तो इंसान उसे घर बैठे फटाटफट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ऑर्डर कर देता है और वो घर भी पहुंच जाता है. लेकिन क्या आपको पता है अब आप घर बैठे ही पहाड़ भी खरीद सकते हैं. (तस्वीर - Getty)

  • 2/7

जी हां दुनिया की चर्चित ई-कॉमर्स वेबसाइट eBay अपने प्लेटफॉर्म पर एक पहाड़ बेच रही है जिसे आप 1.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी की करीब 8,98,86,360 रुपये खर्च कर खरीद सकते हैं. (तस्वीर - Getty)

  • 3/7

टेबलटॉप पर्वत से प्रेरित होकर 19वीं सदी के एक कलाकार ने पहाड़ की पेंटिंग भी बनाई थी. इसे अब  eBay पर 1.2 मिलियन डॉलर  मूल्य टैग के साथ ब्रिकी के लिए लिस्ट किया गया है. (तस्वीर - Getty)

Advertisement
  • 4/7

स्विटजरलैंड की सबसे छोटी टेबल हिल को 15 जुलाई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया गया था. इसके मौजूदा मालिकों को इस पहाड़ी के लिए कम से कम 235,000 डॉलर यानी की 1,76,21,898 रुपये मिलने की उम्मीद है,  इसे एल्बे सैंडस्टोन हाइलैंड्स भी कहा जाता है. (तस्वीर - Getty)

  • 5/7

इसका शिखर, लकड़ी के शंकु के आकार का है. बलुआ पत्थर से बने 130 फुट-टेबल-टॉप शिखर के साथ, जर्मन कलाकार कैस्पर डेविड फ्रेडरिक ने इसे 1818 में "वांडर ऑफ द सी ऑफ फॉग" के रूप में चित्रित करने के बाद प्रसिद्धि हासिल की थी. (तस्वीर - Getty)

  • 6/7

पहाड़ की पेंटिंग को रोमांटिक काल (फ्रेंच क्रांति के समय) में बनाई गई सबसे बड़ी कलाकृतियों में से एक माना जाता है. पेंटिंग जर्मनी के हैम्बर्ग में हैम्बर्गर संग्रहालय में  है. ये उस दौर में सौंदर्यशास्त्र, तर्क, ज्ञान, भावना, प्रकृति और कल्पना के पक्ष में एक प्रतिक्रिया के तौर पर बनाई गई थी. eBay ने अब उस पहाड़ को बेचने के लिए कैप्शन में लिखा, "सैक्सन स्विट्जरलैंड में अद्वितीय/आपका अपना पहाड़." (तस्वीर - Getty)

Advertisement
  • 7/7

सैक्सन स्विट्ज़रलैंड जर्मनी के ड्रेसडेन के दक्षिण-पूर्व में एल्बे घाटी के चारों ओर एक चढ़ाई क्षेत्र और राष्ट्रीय उद्यान है. चेक गणराज्य में बोहेमियन स्विट्जरलैंड के साथ मिलकर, यह एल्बे बलुआ पत्थर पर्वत बनाता है. एल्बे बलुआ पत्थर पर्वत का लगभग तीन-चौथाई भाग जर्मन सीमा पर स्थित है.

Advertisement
Advertisement