Advertisement

ट्रेंडिंग

अपहरण कर 9 महीने तक रेप, गर्भवती हुई तो मांगी इच्छा मृत्यु

राजेश रजक
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST
  • 1/5

एक नाबाल‍िग लड़की का अपहरण कर एक शख्स जबरदस्ती शादी करता है और 6 महीने तक रेप करता है. जब उसका मन भर जाता है तो उसे अपने साले को बेच देता है जहां वह तीन महीने रहती है. बाद में जब क‍िसी तरह लड़की के पर‍िजनों को पता चलता है तो थाने में श‍िकायत होती है. तब तक लड़की 8 महीने की गर्भवती हो चुकी थी. अब लड़की इच्छा मृत्यु की गुहार लगा रही है. मानवता को शर्मसार करने वाला यह मामला मध्य प्रदेश के रायसेन ज‍िले का है. (Demo Photo)

  • 2/5

रायसेन जिले के सिलवानी थाने में एक मामला सामने आया है. एक नाबाल‍िग लड़की रूबी (परिवर्तित नाम) को मई 2019 में प्रदीप सेन और उसके परिजन, सिलाई सेंटर ग्राम चन्दन पिपालिया से डॉक्टर के पास ले जाने के बहाने अपने घर सिलवानी ले गए. फ‍िर उन्होंने लड़की को डराया-धमकाया और  हाथ पैर बांधकर भोपाल ले गए और वहीं दोनों की शादी कर दी. (Demo Photo)

  • 3/5

शादी के बाद लड़की को भोपाल में किसी गुप्त जगह रखा गया. लड़की के साथ प्रदीप सेन ने कई बार यौन शोषण किया. लड़की की देखभाल के ल‍िए प्रदीप सेन के साले को रखा गया. दोनों ने म‍िलकर बार-बार लड़की पर जुल्म किया और बंदी बनाकर रखा. 6 महीने बाद प्रदीप ने रूबी को 6 हजार रुपयों में अपने साले को बेच दिया. इस बीच लड़की की तबीयत ब‍िगड़ गई और प्रदीप ने उसे अपने पर‍िच‍ित महेश के पास छोड़ दिया. इसके बाद महेश ने रूबी के माता-पिता को फोन किया लेकिन तब तक लड़की 8 महीने की गर्भवती हो गई. (Demo Photo)

Advertisement
  • 4/5

जब माता-पिता को रूबी के पास लाया गया तो गंभीर हालत के चलते वह माता-पिता को नहीं पहचान पाई. कुछ दिनों बाद जब थाना सिलवानी में रिपोर्ट की गई तो पुल‍िस के सामने मामला खुल गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर  मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, रूबी के बताए 11 लोगों की जांच जारी हैं, जिसमें प्रदीप के माता-पिता, भाई-बहन और मददगार रिश्तेदार शामिल हैं. रूबी ने न्याय की गुहार लगाई है. उसने यह भी कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो इच्छा मृत्यु दी जाए. (Demo Photo)

  • 5/5

इस बारे में स‍िलवानी एसडीओपी पीएन गोयल ने बताया कि पहले 2019 में गुमशुदा का मामला दर्ज था, जिसमें पुलिस ने जांच की थी. बाद में परिजन नाबाल‍िग युवती को लेकर आए, तब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. (Demo Photo)

Advertisement
Advertisement