Advertisement

ट्रेंडिंग

मोदी के दांव से बौखलाए इमरान, PoK को पाक में मिलाने की सीक्रेट साजिश

aajtak.in
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • 1/9

लगातार भारत के हाथों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुंह की खाने वाला पाकिस्तान अब नया पैंतरा चलने की फिराक में है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से परेशान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान गुपचुप तरीके से पाक अधिकृत कश्मीर (POK) को पाकिस्तान में मिलाना चाहते हैं. यह दावा यूनाइटेड कश्मीर पीपल्स नेशनल पार्टी के नसीर अजीज खान ने किया है.

  • 2/9

इमरान खान का पहला कदम इस संबंध में

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस संबंध में जो पहला कदम उठाया है, वह ये हैं कि उन्होंने 'आजाद जम्मू एंड कश्मीर मैनेजमेंट ग्रुप' का नाम बदलकर 'जम्मू एंड कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस' कर दिया है. इसका नोटिफिकेशन 11 दिसंबर को जारी हुआ.

  • 3/9

POK के पीएम ने कहा था कि वे आखिरी PM हो सकते हैं

इमरान खान के इस कदम से कुछ दिन पहले ही POK के प्रधानमंत्री फारूक हैदर खान ने कहा था कि वे पीओके के आखिरी प्रधानमंत्री हो सकते हैं. नसीर अजीज ने दावा किया है कि इमरान ने POK का दर्जा बदलने के लिए कानूनी आधार तैयार करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया है.

Advertisement
  • 4/9

POK-गिलगिट-बाल्टिस्तान के विलय की तैयारी भी

नसीर अजीज ने दावा किया है कि POK-गिलगिट-बाल्टिस्तान के विलय की तैयारी भी चल रही है. वह भी गुपचुग तरीके से. इसके लिए संविधान संशोधन की तैयारी भी चल रही है. यह भी हो सकता है कि पूरे गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र का पाकिस्तान में विलय करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है.

  • 5/9

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हो सकता है POK का विलय

नसीर अजीज खान के अनुसार POK का विलय अवैध रूप से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में किया जा सकता है. POK के लोग इमरान खान के इस कदम पर आपत्ति जता रहे हैं.

  • 6/9

मानवाधिकारों के हनन की आशंका तेजी से बढ़ रही है

पाकिस्तान POK-गिलगिट-बाल्टिस्तान तीनों जगहों पर दमनकारी कदम उठाता रहा है. अब वहां इमरान खान के इस कदम का भी विरोध हो रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तानी सरकार POK-गिलगिट-बाल्टिस्तान में मानवाधिकारों का हनन कर सकती है.

Advertisement
  • 7/9

स्वायत्ता मांगने वाले 100 लोग हिरासत में

POK-गिलगिट-बाल्टिस्तान में स्वायत्तता मांगने वाले 100 से ज्यादा लोग देशद्रोह के आरोप में हिरासत में लिए जा चुके हैं. पाकिस्तान वहां असहमति दबाने में लगा है.

  • 8/9

भारत सरकार की धमकियों से डरा हुआ है पाकिस्तान

माना जा रहा है कि भारत के हिस्से वाले जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के जवाब में इमरान खान यह कदम उठा रहे हैं. मोदी सरकार कई बार पीओके वापस लेने की चेतावनी दे चुकी है.

  • 9/9

POK को पांचवां प्रांत घोषित कर सकते हैं इमरान

ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान POK को देश का पांचवां प्रांत घोषित कर सकते हैं. हालांकि, उनके सहयोगी फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि आजाद जम्मू एंड कश्मीर मैनेजमेंट ग्रुप का नाम बदलने का POK के दर्जे से कोई लेना-देना नहीं है. (सभी फोटोः गेटी और रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement