Advertisement

ट्रेंडिंग

चोरी करने घर में घुसा चोर शराब पीकर सो गया, मालिक आया तो...

aajtak.in
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • 1/6

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ से अजीबोगरोब मामला सामने आया है जिसे जानकर आपको हैरानी तो होगी ही साथ ही आपको हंसी भी आ जाएगी. दरअसल, यहां एक घर में चोरी करने के मकसद से चोर घुसा. लेकिन वो कुछ ऐसा कर बैठा कि लोगों ने उसे पकड़ लिया.

  • 2/6

ये मामला उप्पिनंगडी थाने की सीमा में उल्लास जंक्शन का है. एक घर में एक शराबी चोर घुस गया. चोर ने पहली मंजिल के घर की छत की टाइल को तोड़ा और अंदर घुस गया. घर में घुसने के बाद उसने घर लूटने के लिए चाबियां तलाशीं. थोड़ी तलाशी के बाद उसे सभी चाबियां टीवी स्टैंड के पास रखी हुई मिल गईं. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/6

इस बीच वो थक गया और चोर को बहुत तेज नींद आने लगी. जिसके बाद चोर हाथ में ही सभी चाबियां लिए घर के ही सोफे पर सो गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/6

घर के मलिक सुर्दशन ने कहना है कि जब वो सुबह उठा तो उसने देखा के उसकी छत की टाइल्स टूटे हुए हैं. और एक अजनबी आदमी उनके सोफे पर खर्राटे भरकर सो रहा है.' (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/6

जिसके बाद मालिक ने चोर को छड़ी से मारकर जगाया और पुलिस के हवाले कर दिया. घर में तोड़-फोड़ करने वाले चोर की पहचान अनिल सहानी के रूप में की गई है. घर के मालिक का कहना है कि शायद ऐसा हो सकता है कि चोर पहले से नशे में धुत्त हो. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/6

बताया जा रहा है कि चोर बिहार के माजीपुर जिले का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोर से पूछताछ कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement
Advertisement