Advertisement

ट्रेंडिंग

150 रुपये खर्च कर इस शख्स ने कैसे जीते 3600 करोड़ रुपये?

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • 1/8

लॉटरी में एक शख्‍स ने अमेरिका में करीब 3600 करोड़ रुपए जीते हैं. इस अमेरिकी लॉटरी का नाम 'पावरबॉल जैकपॉट' है. विजेता ने लॉटरी का टिकट अमेरिका के एरिजोना में खरीदा था. विजेता की पहचान अभी सामने नहीं आई है. इस लॉटरी के साथ एक शर्त भी है. अगर जैकपॉट की इनामी राशि को विजेता एक बार में लेना चाहता है तो ये कम हो जाएगी. (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे)

  • 2/8

3600 करोड़ रुपए शख्स को तब मिल सकते हैं जब वह अगले 29 साल के दौरान 30 बार में पैसा लेने के लिए तैयार हो. वहीं वह इसी जैकपॉट को एकमुश्‍त भी लेने पर 2165 करोड़ रुपए मिलेंगे. (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

  • 3/8

पावरबॉल टिकट करीब 150 रुपए का बिकता है. ये टिकट अमेरिका के 45 राज्‍यों में बेचे जाते हैं. ABC न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जो भी विजेता होगा, वह चाहें तो अपना नाम गुप्‍त रख सकता है. (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे)

Advertisement
  • 4/8

एरिजोना लॉटरी ने अपने बयान में कहा, 'जैकपॉट का ये टिकट गिलबर्ट के क्विवकट्रिप में बिका. हालांकि, अब तक ये इनाम लेने के लिए कोई भी शख्‍स सामने नहीं आया है.' (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे)

  • 5/8

एरिजोना लॉटरी के प्रवक्‍ता जॉन टर्नर गिलीलैंड ने बताया कि कई बार ऐसे मामलों में लोग कुछ दिन लेते हैं. ताकि वह कानूनी और वित्‍तीय तौर पर तैयारी कर सकें. उन्‍होंने ये भी कहा कि जो भी विजेता होगा, वह अपना नाम गुप्‍त रख सकता है. लेकिन उसे 180 दिनों के अंदर सामने आना होगा. (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे)

  • 6/8

वैसे पावरबॉल जैकपॉट की ओर से 28 अप्रैल को इस बारे में जानकारी शेयर की गई. (प्रतीकात्‍मक फोटो/ पिक्‍साबे)

Advertisement
  • 7/8

बुधवार को पावरफुल जैकपॉट जीतने वाले शख्‍स के सारे 6 नंबर मैच हुए. powerball.com के अनुसार, इस साल तीसरी बार ऐसा हुआ है जब पॉवरफुल जैकपॉट का ऐलान किया गया है. (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

  • 8/8

अब इंतजार हो रहा है, उस शख्‍स का. जो इस बड़ी इनामी राशि पर अपना दावा करेगा (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)

Advertisement
Advertisement