भूकंप के भीषण झटकों ने तुर्की को हिला कर ऱख दिया है. तबाही की जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देख कर लगता है कि मरने वालों और घायलों की तादाद शुरुआती सख्या से कहीं ज्यादा हो सकती है. तुर्की के साथ ही ग्रीस के सामोस द्वीप में भूकंप और सुनामी ने तबाही मचाई है. तुर्की और ग्रीस के भूकंप प्रभावित सभी इलाकों में राहत और बचाव कार्य जोरो पर हैं. तुर्की कई बार भूकंप के कारण तबाही झेल चुका है. दरअसल, तुर्की ज़मीन के भीतर मौजूद बड़ी फॉल्ट लाइन के ऊपर बसा देश है और इस कारण इसकी गिनती उन देशों में होती है जहां सबसे अधिक भूकंप आते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
An earthquake struck with a magnitude of up to 7.0 in the Aegean Sea on Friday that had a cataclysmic effect on Turkey and Greece, and especially in the Turkish city of Izmir. Strong earthquake struck the Aegean Sea on Friday and triggered a mini-tsunami. Buildings crashed down as tidal waves slammed into coastal areas and islands. Watch this report.