वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा की उफनाई लहरों ने घाट को अपने आगोश में ले लिया है. हरिश्चंद्र घाट के भी गंगा के पानी से सराबोर हो जाने के कारण अंत्येष्टि करने पहुंच रहे लोग गलियों में शवदाह करने को मजबूर हैं. इससे न केवल शवयात्रियों, बल्कि इलाके के लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि गलियों में शवदाह के धुएं और राख से बचने के लिए लोगों ने अपने घरों की खिड़कियों को भी ईंट से चुनवाकर बंद करा दिया है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें फटाफट.
Continuing to rise sharply, the water level of the river Ganga started inching closer to the danger mark on Tuesday, prompting officials to operationalise all flood posts in the district. After Harishchandra ghat in Varanasi got submerged in water, people are forced to perform last rites in alleys.