Advertisement

टेक न्यूज़

7 जनवरी को स्वदेशी कंपनी LAVA लेकर आ रही है नए स्मार्टफोन्स, टीजर जारी

aajtak.in
  • 29 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • 1/7

माइक्रोमैक्स के बाद अब स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर LAVA भी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में जोरदार तरीके से मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स लॉन्च करने को तैयार है. हालांकि कंपनी अभी भी हैंडसेट बनाती है, लेकिन स्मार्टफोन सेग्मेंट में कंपनी की प्रेजेंस न के बराबर ही है.

  • 2/7

LAVA के मुताबिक 7 जनवरी 2021 को कंपनी मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. इवेंट 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग लावा के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा. कंपनी की तरफ से एक वीडियो टीजर जारी किया गया है जिसमें लावा इंडिया के प्रेसिडेंट हैं. 

  • 3/7

LAVA ने अपने आने वाले स्मार्टफोन्स के लिए अब दुनिया देखेगी और प्राउड इंडियन हैशटैग भी शुरू किया है. माइक्रोमैक्स की तरह लावा भी एंटी चाइना सेंटिमेंट को भुनाते हुए मार्केट में वापसी की तैयारी कर रही है. माइक्रोमैक्स ने 'चीनी कम' के पंचलाइन के साथ मीडिया इन्वाइट्स भेजे थे. 
 

Advertisement
  • 4/7

लावा इंडिया के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना ने कहा है, 'लाइव वेबकास्ट के जरिए हिस्ट्री बनते हुए देखें, मैं वादा करता हूं कि जो आने वाला है वो आपको प्राउडली इंडियन फील कराएगा'. उन्होंने ये भी कहा है कि अभी से पहले कभी स्मार्टफोन इंजीनियरिंग इस तरह से इवॉल्व हुई थी और इसका श्रेय कंपनी के इंजीनियर्स को जाता है. 

  • 5/7

गौरतलब है कि माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा की तरह लावा इंडिया के प्रेसिडेंट ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो ट्वीट में उन्होंने ये बाते कहीं हैं. हालांकि राहुल शर्मा की तरह लावा के प्रेसिडेंट ने वीडियो में चीनी स्मार्टफोन्स या चीन का जिक्र नहीं किया है. 

  • 6/7

लावा इंडिया के प्रेसिडेंट ने कहा है कि वो सभी को ये देखने के लिए इन्वाइट करते हैं जो इससे पहले कभी भी स्मार्टफोन इंडस्ट्री में नहीं हुआ है. कंपनी ने टीजर्स भी जारी किए हैं. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी एक बजट सेग्मेंट का स्मार्टफोन और एक हाई एंड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 

Advertisement
  • 7/7

कंपनी ने जो टीजर जारी किए हैं उससे ये साफ नहीं है कि फोन के स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगे और अभी तक कंपनी ने इसके बारे में भी नहीं बताया है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement