Apple का सबसे स्लिम फोन
Apple iPhone Air को कंपनी ने इस साल सितंबर में लॉन्च किया है और यह एक स्लिम बॉडी वाला स्मार्टफोन है. यह हैंडसेट Apple का सबसे पतला स्मार्टफोन है. अब यह एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कम कीमत में लिस्टेड नजर आया है. (Photo: Apple.com)
iPhone Air इतने में हुआ लॉन्च
Apple Air को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म रिलायंस डिजिटल पर लिस्टेड किया है. इस स्मार्टफोन को 1,19,9000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था और अब ये कीमत घटकर कम हो गई है. (Photo: Apple.com)
10 हजार रुपये की होगी सेविंग
रिलायंस डिजिटल पर 10 हजार रुपये की कटौती नजर आई है. इस कटौती के बाद iPhone Air की कीमत अब 1,19,900 रुपये से घटकर 1,09,900 रुपये गई है. यह कटौती अस्थाई है. (Photo: Apple.com)
इतने मिलीमीटर की थिकनेस
Apple iPhone Air की थिकनेस 5.6 मिली मीटर है और 165Gram का फोन है. इसमें एक बड़ा डिस्प्ले डिस्प्ले 6.5 Inch का डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए सेरेमिक शील्ड का यूज किया है. (Photo: Apple.com)
iPhone Air का कैमरा सेटअप
iPhone Air में सिंगल रियर कैमरा लेंस मिलता है, जो 48-Megapixel Fusion कैमरा है. यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है. 18-Megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है. (Photo: Apple.com)
iPhone Air का चिपसेट
iPhone Air में A19 Pro Bionic चिपसेट का यूज किया है. इस पावरफुल प्रोसेसर का यूज iPhone 17 Pro में भी किया जा चुका है. यह चिपसेट Apple Intelligence के साथ आती है. (Photo: Apple.com)
पावरफुल बैटरी बैकअप
iPhone Air में भले ही अल्ट्रा स्लिम बॉडी दी गई है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसमें पावरफुल बैटरी बैकअप मिलेगा. यह सिंगल चार्ज में फुल डे चलेगी. (Photo: Apple.com)