Advertisement

टेक न्यूज़

लॉन्च हुआ मगरमच्छ की खाल वाला iPhone, लगे हैं सोने के स्क्रू, इतनी है कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • 1/8

Caviar ने iPhone 17 Pro Max का नया लाइनअप लॉन्च कर दिया है. कंपनी का नया लाइनअप ब्लैक एडिशन का हिस्सा है, जिसमें कई वेरिएंट जोड़े गए हैं. Caviar ने इस फोन्स को ऐसे मौके पर लॉन्च किया है, जब ऐपल ने अपने प्रो फोन्स से ब्लैक कलर ऑप्शन को रिमूव कर दिया है. (Photo: Caviar)

  • 2/8

Caviar के लेटेस्ट iPhone 17 Pro ब्लैक एडिशन में चार विकल्प मिलेंगे. इसमें ब्लैक, शैडो, स्पार्क और ओब्सीडियन ब्लैक एडिशन मिलेगा. ये सभी मॉडल मैट ब्लैक चेचिस के साथ आएंगे, जिन्हें एअरोस्पेस-ग्रेड टाइटैनियम से बनाया गया है. (Photo: Caviar)

  • 3/8

सभी मॉडल्स में रियर पोर्शन पर क्रोकोडाइल (मगरमच्छ) लेदर पैनल इस्तेमाल किया गया है. कैवियार ने एनोडाइज्ड और PVD कोटिंग यूज किया है, जिससे डीप ब्लैक फिनिश क्रिएट की जा सके. (Photo: Caviar)

Advertisement
  • 4/8

इसकी वजह से ऐपल के ब्लैक टाइटैनियम जैसा कुल क्रिएट किया जा सका है. इसमें ब्लैक टाइटैनियम फ्रेम और क्रोकोडाइल लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है. इन सभी को एक साथ जोड़कर फोन में क्लासिक ब्लैक iPhone डिजाइन दिया गया है. (Photo: Caviar)

  • 5/8

शैडो एडिशन में ज्यादा रिफाइन टच दिया गया है. शैडो एडिशन में भी टाइटैनियम और लेदर का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन सब कुछ मोनोक्रोम लुक में मिलेगा. यहां तक की स्क्रू भी ब्लैक कलर में हैं. (Photo: Caviar)

  • 6/8

स्पार्क वेरिएंट में 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है. कैवियार ने गोल्ड प्लेटेड स्क्रू दिया है. इस मॉडल के जरिए कंपनी उन यूजर्स को टार्गेट कर रही है, जो बोल्ड और एक्सप्रेसिव एस्थेटिक लुक चाहते हैं. (Photo: Caviar)

Advertisement
  • 7/8

साथ ही कंपनी ने ओब्सीडियन ब्लैक वेरिएंट भी लॉन्च किया है. इस वेरिएंट की 99 यूनिट्स हैं. वहीं ब्लैक इज ब्लैक, शैडो और स्पार्क एडिशन के 19 यूनिट्स ही बनाई गई हैं. ये सभी फोन लिमिटेड एडिशन का हिस्सा हैं. (Photo: Caviar)

  • 8/8

ब्लैक एडिशन लाइन-अप की कीमत 9,130 डॉलर (लगभग 8,37,061 रुपये) से शुरू होती है. वहीं स्पार्क एडिशन की कीमत 9,840 डॉलर (लगभग 9,02,156 रुपये) से शुरू होती है. अन्य दोनों एडिशन की कीमत 10,410 डॉलर से शुरू होती है. (Photo: Caviar)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement