Advertisement

टेक डील्स

शहरों में बढ़ने वाला है प्रदूषण, दिवाली पर गिफ्ट करें ये बेस्ट Air Purifier

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • 1/8

बढ़े हुए पॉल्यूशन से कई लोगों को परेशानी 

आने वाले दिनों में सर्दियां बढ़ने के साथ पॉल्यूशन का लेवल भी बढ़ेगा. परिवार में  कई लोगों को ज्यादा पॉल्यूशन की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आप दिवाली गिफ्ट या दिवाली सेल का फायदा उठाकर एक शानदार एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं. (Photo: dyson.in)

  • 2/8

दिवाली सेल में मार्केट में कई ऑप्शन पर डील्स 

मार्केट में एयर प्यूरीफायर के ढेरों ऑप्शन हैं, लेकिन आज आपको कुछ खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां आपको सबसे कारगर एयर प्यूरीफायर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें Dyson, Phillips, Sharp, आदि के नाम शामिल हैं. (Photo: dyson.in)

  • 3/8

Dyson Purifier Hot+ Cool

अमेरिकी कंपनी डायसन के एयर प्यूरीफायर दुनियाभर में पॉपुलर हैं. भारत में भी इसके कई प्रोडक्ट सेल होते हैं, जिनमें से एक Dyson Purifier Hot+ Cool Gen 1 है. ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि इसमें सेंसर पॉल्युशन को डिटेक्ट करते हैं, उसके बाद फिल्टर्स की मदद से हवा को क्लीन कर देते हैं. इसकी कीमत 56,900 रुपये है. इसके अंदर 360 डिग्री HEPA एंड एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर्स का यूज किया है. (Photo: dyson.in)

Advertisement
  • 4/8

Electrolux का एयर प्यूरीफायर 

सिंपल लुक वाला एयर प्यूरीफायर खोज रहे हैं तो Electrolux का एयर प्यूरीफायर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इसका नाम Electrolux Aspen Well A5 है. क्रोम स्टोर पर ये 33,990 रुपये में लिस्टेड है. यह एयर फिल्टर्स 24 मीटर स्क्वेयर फीट एरिया को कवर कर सकता है.(Photo: electrolux.in)

  • 5/8

SHARP FP-J60M-W Air Purifier 

क्रोमा स्टोर पर SHARP FP-J60M-W Air Purifier मौजूद है. इसकी कीमत क्रोमा स्टोर पर 28,490 रुपये है. यह 550 स्क्वेयर फीट एरिया के हवा को आसानी से क्लीन कर सकता है, जो इसकी कवरेज एरिया है. यह एयर प्यूरीफायर 38 Watt का बिजली खपत करता है. (Photo: Sharp)

  • 6/8

Xoami Smart Air Purifier 4 Lite 

Xiaomi का यह स्मार्ट प्यूरीफायर हाई एफिसिएंसी फिल्टर्स के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि फिल्ट्रेसन एफिसिएंसी 99.97 परसेंट की है. इसमें एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर्स हैं, जो 12 महीने तक तक चल सकते हैं. इसमें डस्ट सेंसर, टेम्प्रेचर सेंसर और ड्यूमिडिटी सेंसर दिए हैं. 

Advertisement
  • 7/8

इस बजट में आपको Honeywell का भी विकल्प मिल जाएगा. ब्रांड का Air Touch U2 एयर प्यूरीफायर 29,097 रुपये में मिल रहा है. ये डिवाइस 1008 स्कॉयर फिट का एरिया कवर कर सकता है. इसमें 7 स्टेज फिल्टरेशन मिलता है. आप इसे फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. (Photo: Amazon)

  • 8/8

एयर प्यूरीफायर खरीदते समय रखें याद 

Air Purifyer खरीदते समय उसकी क्वालिटी और फीचर्स को अच्छे से जान लें. साथ ही उसके फिल्टर्स आदि की डिटेल्स चेक कर लें. बताते चलें कि शहरों में अलग-अलग प्रकार के पॉल्यूशन होते हैं, जिनको हवा से रिमूव करने के लिए अलग-अलग टाइप के फिल्टर्स मिलते हैं. (Photo: AI Generated)

Advertisement
Advertisement