Advertisement

टेक डील्स

कॉल करने के लिए लेना चाहते हैं स्मार्टवॉच? ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स, कीमत 5,000 रुपये के अंदर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • 1/6

मार्केट में स्मार्टवॉच की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है. भारत में कई प्राइस सेगमेंट में स्मार्टवॉच उपलब्ध है. कई स्मार्टवॉच कॉलिंग फीचर के साथ आती है. इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. यहां पर आपको 5,000 रुपये के अंदर आने वाली स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं. 

  • 2/6

Molife Sense 500


Molife Sense 500 स्मार्टवॉच में 1.7-इंच Infinity डिस्प्ले दिया गया है. इसमें SpO2 सेंसर दिया गया है. ये वॉच स्ट्रेस, स्लीप और हार्ट रेट मॉनिटर के साथ आती है. इसकी कीमत 4,599 रुपये रखी गई है. 
 

  • 3/6

Fire-Boltt Ring


Fire-Boltt Ring स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर दिया गया है. इसमें 1.7-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास और मेटल बॉडी डिजाइन दिया गया है. स्मार्टवॉच में मल्टीपल स्पोर्ट मोड्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है सिंगल चार्ज पर ये 8 घंटे तक चलती है. इसकी कीमत 4,999 रुपये है. 

Advertisement
  • 4/6

Crossbeats Orbit Sports


Crossbeats Orbit Sports में 1.3-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर दिया गया है. इस डिवाइस में इन-बिल्ट माइक और स्पीकर्स दिए गए हैं. इससे आप स्मार्चवॉच से कॉल कर सकते हैं. इसमें 10 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है. इसकी कीमत 4,599 रुपये रखी गई है. 

  • 5/6

Gionee STYLFIT GSW6


Gionee STYLFIT GSW6 स्मार्टवॉच में वॉटर रेसिस्टेंट दिया गया है. इसमें कई स्पोर्ट्स मोड्स फीचर दिए गए हैं. इसमें SpO2, हार्ट रेट और मेंस्ट्रुअल ट्रैकर दिए गए हैं. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 3 दिन तक चलती है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है. 

  • 6/6

Ptron Plusefit P261


Ptron Plusefit P261 स्मार्टवॉच में 1.54-इंच कर्व्ड डिस्प्ले मेटल केसिंग के साथ दिया गया है. इसके डिस्प्ले का रेज्योलूशन 240 x 240 पिक्सल है. इसमें टच-एनेबल्ड वायरलेस कॉलिंग फीचर स्मार्ट नोटिफिकेशन दिया गया है. इसकी कीमत 1,299 रुपये है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement