
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने दो नए स्मार्टफोन्स iQOO 8 और iQOO 8 Pro को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स में Qualcomm Snapdragon का फ्लैगशिप चिपसेट दिया गया है. रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और दोनों ही फोन्स के Legendary Edition को भी पेश किया गया है. इन फोन्स को कंपनी ने फिलहाल चीन में लॉन्च किया है.
iQOO 8 और iQOO 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 8 में 6.56-इंच Full HD+ AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. डिस्प्ले के सेंटर में सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है. इसके 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरज का ऑप्शन दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. ये Sony IMX598 सेंसर के साथ आता है. इसके अलावा 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 13-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

डिवाइस में 4,350mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्टे के साथ दी गई है. फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक दिया गया है. iQOO 8 Pro में 6.78-इंच AMOLED 2K डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है.
इसमें Qualcomm Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर दिया गया है. ये तीन वेरिएंट्स 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज में आता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 16-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 4,500mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग और 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
चीन में iQOO 8 और iQOO 8 Pro की कीमत
iQOO 8 की कीमत 3,799 Yuan (लगभग 43,600 रुपये) बेस वेरिएंट के लिए है. जबकि टॉप वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 4,199 Yuan (लगभग 48,200 रुपये) है. iQoo 8 Pro की कीमत 4,999 Yuan (लगभग 57,300 रुपये) से शुरू होती है.